टाटा स्टील का मानना है कि यह पहल शहर की सड़कों पर कारों की संख्या व भीड़-भाड़ में कमी लायेगी (विशेष रूप से जमशेदपुर, जाजपुर और कोलकाता में, जहां इसके कर्मचारियों की बड़ी संख्या है). इससे पार्किंग मुद्दे का समाधान होगा तथा प्रदूषण व कार्बन स्तर को कम किया जा सकेगा. इसके अलावा, जब इसके कर्मचारी समूहों में आवागमन करेंगे, तो उनके बीच सहयोग की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा.
Advertisement
टाटा स्टील कर्मचारी ले सकेंगे कार पूलिंग का लाभ, पूल राइड के एप्प की हुई लांचिंग
जमशेदपुर: टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों को कार पूलिंग प्लेटफॉर्म प्रदान कर हरित भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाया है. इसके लिए बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप ‘पूल सर्किल’ के साथ साझेदारी की है. यह एप्प टाटा स्टील के कर्मचारियों को पूरे भारत में अपने सहकर्मियों के साथ ‘पूल राइड’ करने का विशिष्ट प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा. […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों को कार पूलिंग प्लेटफॉर्म प्रदान कर हरित भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाया है. इसके लिए बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप ‘पूल सर्किल’ के साथ साझेदारी की है. यह एप्प टाटा स्टील के कर्मचारियों को पूरे भारत में अपने सहकर्मियों के साथ ‘पूल राइड’ करने का विशिष्ट प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा. टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने यह एप्प लांच किया. लांच के साथ श्री सेन ने टाटा स्टील के सभी कर्मचारियों के साथ संपर्क कर उन्हें इस सुविधा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
टाटा स्टील की यह पहल दिल्ली सरकार के ऑड-इवेन नियम के द्वितीय चरण के लागू होने की पूर्व संध्या पर आयी है. यह टाटा स्टील के दिल्ली और एनसीआर के कर्मचारियों को अपने सहकर्मियों के साथ पूल-राइड करने तथा काम से आवागमन में बाधा-मुक्त संचार की सुविधा प्रदान करेगी. टाटा स्टील को उम्मीद है कि इस पहल से जमशेदपुर और कोलकाता में यातायात समस्याओं में कमी आयेगी, जहां इसके कर्मचारियों की संख्या अधिक है.
टाटा स्टील का मानना है कि यह पहल शहर की सड़कों पर कारों की संख्या व भीड़-भाड़ में कमी लायेगी (विशेष रूप से जमशेदपुर, जाजपुर और कोलकाता में, जहां इसके कर्मचारियों की बड़ी संख्या है). इससे पार्किंग मुद्दे का समाधान होगा तथा प्रदूषण व कार्बन स्तर को कम किया जा सकेगा. इसके अलावा, जब इसके कर्मचारी समूहों में आवागमन करेंगे, तो उनके बीच सहयोग की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement