21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी: फोर्स ने किया शहर का मार्च

जमशेदपुर:उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने पदाधिकारियों, रैफ, क्यूआर्टी, जैप समेत सभी फोर्स के साथ शहर का मार्च किया. जो क्षेत्र छूट गये हैं उन क्षेत्रों में शुक्रवार को मार्च किया जायेगा. उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी चंदन झा, एसडीअो सूरज कुमार, शहर के सभी आठ डीएसपी, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, सार्जेंट […]

जमशेदपुर:उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने पदाधिकारियों, रैफ, क्यूआर्टी, जैप समेत सभी फोर्स के साथ शहर का मार्च किया.
जो क्षेत्र छूट गये हैं उन क्षेत्रों में शुक्रवार को मार्च किया जायेगा. उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी चंदन झा, एसडीअो सूरज कुमार, शहर के सभी आठ डीएसपी, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, सार्जेंट मेजर, रैफ, क्यूआर्टी, जैप के साथ पीसीआर से शहर मार्च के लिए निकले. साकची गोलचक्कर, मानगो, पारडीह, डिमना चौक, उलीडीह, मानगो चौक, पुराना कोर्ट रोड, बाग ए जमशेद चौक, धातकीडीह लिंक रोड होते हुए सोनारी पहुंची.

वहां से काफिला कदमा, शास्त्रीनगर, रानी कुदर, रामदास भट्ठा, तलवार बिल्डिंग बिष्टुपुर, बिष्टुपुर मेन रोड होते हुए जुगसलाई पहुंचा. जुगसलाई तक शहर मार्च करने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला लौट आया. एसडीअो सूरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को स्टेशन, बागबेड़ा, परसुडीह, बर्मामाइंस, टेल्को, खड़ंगाझाड़, गोलमुरी, टिनप्लेट, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा क्षेत्र का मार्च किया जायेगा. प्रशासनिक पदाधिकारियों के अनुसार रामनवमी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है यह आम लोगों को अहसास कराने के लिए मार्च किया गया है, ताकि लोगों में किसी तरह का भय नहीं रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें