जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स कंपनी में ठेका मजदूरों और प्रबंधन प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को हिंसक झड़प हुई. गुस्साये कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ तथा आगजनी भी की. भीड़ ने वहां मौजूद सिक्योरिटी के एक कमरे को आग लगा दी. इसमें झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजीव पांडेय समेत करीब एक दर्जन ठेका श्रमिक घायल हो गये. इस मामले में राजीव पांडेय के बयान पर गोविंदपुर थाने में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर किया गया है. उधर, कंपनी प्रबंधन ने भी छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करायी है.
मंगलवार को झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजीव पांडेय अपने समर्थकों के साथ कंपनी से कुछ दूरी पर ठेका मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करा रहे थे. इस दौरान स्टील स्ट्रिप्स कंपनी के कुछ लोग आये और उनका रजिस्टर छीन लिया. इसके बाद सारे लोग वापस चले गये. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे ड्यूटी जाने के लिए ठेका श्रमिक जब गेट पर आये, तो संघ के अध्यक्ष राजीव पांडेय श्रमिकों के साथ रजिस्टर मांगने गये. इस पर गेट पर तैनात कुछ सुरक्षाकर्मी राजीव पांडेय को खींचकर अंदर ले गये और उनकी जमकर पिटायी कर दी.
कारण और आरोप
कंपनी में 150 स्थायी और 800 ठेका कर्मचारी हैं कार्यरत
नहीं बन पायी है मान्यता प्राप्त यूनियन
ठेका श्रमिकों से ज्यादा काम लिया जाता है
कंपनी में मोबाइल लेकर अंदर जाने पर है रोक
चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर भरोसा ज्यादा है
आठ घंटे काम बाद भी नहीं मिलता ओवर टाइम
गलती पर बाउंसरों से पिटवाया जाता है