जमशेदपुर:गरमी में बिजली आपूर्ति को बेहतर रखने अौर राजस्व वसूली के लिए बुधवार को विद्युत जीएम एसके सिंह ने बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में कोल्हानभर के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत सभी बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की.
जीएम ने स्पष्ट आदेश दिया कि बिना ठोस कारण के किसी भी क्षेत्र में ज्यादा देर पावर कट न हो, इसका पूरा ध्यान रखें. सब डिवीजन स्तर पर बिजली आपूर्ति के अलावा किसी कारण बिजली आपूर्ति ठप हो, तो इसकी डेली रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया. निर्बाध बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिए सब डिवीजन स्तर पर जिम्मेवारी को निभाने के लिए कहा गया है.
कोल्हान : 93.49 करोड़ की रिकाॅर्ड वसूली. विद्युत जीएम ने समीक्षा में पाया वित्तीय वर्ष 2015-16, 31 मार्च तक 4.50 लाख उपभोक्ताओं से 93.49 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली हुई, जो अब तक सबसे ज्यादा है.
इसमें सरकारी विभागों से मात्र 9.89 करोड़ राजस्व ही शामिल है. इससे पूर्व 2014-15 में 80 करोड़ रुपये राजस्व वसूली हुई थी, उसमें 16 करोड़ राशि सरकारी विभाग से राजस्व मिलने के कारण से हुई थी.
इधर विद्युत जीएम ने क्षेत्र में 90 फीसदी से बेहतर राजस्व वसूली करने पदाधिकारी को एक प्लस ग्रेड अौर 80 फीसदी से ज्यादा को ए ग्रेड रिमार्क देने की बात कही अौर स्थिति बरकरार रखने के लिए अनुरोध किया.
बैठक में बिजली जीएम एसके सिंह ने 16 अप्रैल को रामनवमी विसर्जन के दिन झंडा जुलूस गुजरने से पहले अौर तुरंत बाद थाना स्तर पर पुलिस के साथ समन्वयन करके बिजली आपूर्ति शुरू करने का भी आदेश दिया.