14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई की खाितर पटमदा के बच्चों ने घेरा डीइओ अॉफिस

जमशेदपुर: सर, मेरे स्कूल में 500 बच्चे हैं अौर पढ़ाने वाले शिक्षक सिर्फ दो ही हैं. हम रेगुलर स्कूल जाते हैं, लेकिन वहां शिक्षक नहीं रहने के कारण हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती है. हमें किसी भी तरह से मास्टर चाहिए. यह किसी इक्के-दुक्के बच्चे ने नहीं, बल्कि सैकड़ों बच्चों ने मंगलवार को कही. सभी […]

जमशेदपुर: सर, मेरे स्कूल में 500 बच्चे हैं अौर पढ़ाने वाले शिक्षक सिर्फ दो ही हैं. हम रेगुलर स्कूल जाते हैं, लेकिन वहां शिक्षक नहीं रहने के कारण हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती है. हमें किसी भी तरह से मास्टर चाहिए. यह किसी इक्के-दुक्के बच्चे ने नहीं, बल्कि सैकड़ों बच्चों ने मंगलवार को कही. सभी पोस्टर बैनर लेकर पटमदा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौरा से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे.
बच्चों ने यहां पहुंचने के बाद पहले नारेबाजी की, लेकिन इसके बाद जब विभाग की अोर से किसी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं दिया गया, तो बच्चों ने डीइअो अौर डीएसइ अॉफिस का गेट जाम कर दिया. ना किसी को कार्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा था अौर ना ही किसी भी पदाधिकारी को कार्यालय से बाहर जाने दिया जा रहा था. इसी बीच जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह को उपायुक्त कार्यालय में एक मीटिंग के लिए जाना था, लेकिन बच्चों ने गेट जाम कर दिया था. इसकी जानकारी डीइअो मुकेश कुमार सिन्हा को दी गयी.
इसके बाद बच्चों अौर आंदोलन की अगुवाई करने वाले कुड़मी सेना के सदस्यों के साथ डीइअो, डीएसइ अौर बीइइअो ने बैठक की. इस बैठक के दौरान सभी के सामने वस्तुस्थिति की जानकारी दी गयी. डीइअो ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौंरा में कुल चार शिक्षक पदस्थापित थे, लेकिन उपायुक्त के स्तर से जब स्थानांतरण की त्रुटि दूर करने को लेकर दुबारा स्थानांतरण किया गया, तो उसमें दो शिक्षक जमशेदपुर प्रखंड के थे अौर उन्हें जमशेदपुर भेज दिया गया. उसके बाद से वहां सिर्फ दो शिक्षक ही रह गये, लेकिन पिछले नौ अप्रैल को शिक्षक देने की मांग कुड़मी सेना के सदस्यों की अोर से डीइअो से की गयी थी. दोपहर में यह मांग की गयी थी अौर शाम में ही डीइअो के स्तर से उस स्कूल में दो शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति कर दिया गया. शाम में इससे संबंधित पत्र भी जारी कर दिया गया. इस बीच 10 अप्रैल को रविवार था अौर 11 अप्रैल को बीइइअो को अोर से किसी कारण से जिस शिक्षक को उस स्कूल में भेजा जाना था, उसे लेटर नहीं दिया जा सका. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ आक्रोशित बच्चे डीइअो अॉफिस पहुंच गये अौर यहां जाम कर दिया.
अब स्कूल में होंगे छह शिक्षक
उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पहली क्लास से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई होती है. इसमें एक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय से, जबकि दूसरा शिक्षक उच्च विद्यालय से हैं, लेकिन पूर्व में 2 शिक्षकों का प्रतिनियोजन यहां किया गया था. अब दो अन्य शिक्षकों को यहां प्रतिनियुक्त किया गया है. कुल छह शिक्षक अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पढ़ायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें