Advertisement
जुगसलाई थाना में हंगामा
नाबालिग लड़कियों को बहकाकर ले जाने के आरोप में नाबालिग लड़कों को रिमांड होम भेजने की कर रहे थे मांग जमशेदपुर : शनिवार की देर रात जुगसलाई बंगाली पाड़ा के निवासियों ने जुगसलाई थाना में हंगामा मचाया. लोग नाबालिग लड़की को बहकाकर ले जाने के लिए नाबालिग लड़के को रिमांड होम भेजने की मांग कर […]
नाबालिग लड़कियों को बहकाकर ले जाने के आरोप में नाबालिग लड़कों को रिमांड होम भेजने की कर रहे थे मांग
जमशेदपुर : शनिवार की देर रात जुगसलाई बंगाली पाड़ा के निवासियों ने जुगसलाई थाना में हंगामा मचाया. लोग नाबालिग लड़की को बहकाकर ले जाने के लिए नाबालिग लड़के को रिमांड होम भेजने की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बीएन सिंह ने लोगों को शांत कराया. बताया जाता है कि बंगाली पाड़ा के रहने वाली दो लड़कियां और कुम्हारपाड़ा के दो लड़के पांच अप्रैल को घर से भाग गये थे. चारों नाबालिग है.
लड़की के गायब होने के बाद परिजनों ने जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस पर पुलिस ने लड़कों के दोस्तों पर दबाव बनाया. उनकी सूचना पर चारों को जुगसलाई पुलिस ने गम्हरिया से पकड़ा.
शनिवार को सभी को थाना लाया गया. शनिवार की शाम एक लड़की के परिजन थाना पहुंच गये और लड़के को जेल भेजने और लड़की को छोड़ने की मांग पर हंगामा करने लगे. पुलिस के अनुसार केस दर्ज होने के कारण पहले सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा. कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement