10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेड पर सेमिनार, जेडीसी की बैठक अगले सप्ताह से : महामंत्री

ग्रेड पर सेमिनार, जेडीसी की बैठक अगले सप्ताह से : महामंत्री संवाददाता 4 जमशेदपुर . टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के आगामी ग्रेड रिवीजन को लेकर सेमिनार और जेडीसी की बैठक अगले सप्ताह से शुरू होगी. इस मामले में प्रबंधन से बातचीत हुई है. प्रबंधन ने […]

ग्रेड पर सेमिनार, जेडीसी की बैठक अगले सप्ताह से : महामंत्री संवाददाता 4 जमशेदपुर . टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के आगामी ग्रेड रिवीजन को लेकर सेमिनार और जेडीसी की बैठक अगले सप्ताह से शुरू होगी. इस मामले में प्रबंधन से बातचीत हुई है. प्रबंधन ने आश्वसत किया है कि जेडीसी, जेएमसी की बैठक जल्द शुरू होगी. महामंत्री ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को पत्र लिख जेडीसी और जेएमसी की बैठक कराने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन बेहतर होगा. इसके लिये यूनियन प्रयासरत है. विभिन्न इकाइयों में की क्वालिटी की जांच टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (गुणवत्ता) एसबी बोरवंकर ने शुक्रवार को कंपनी में आने वाले विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कर क्वालिटी का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने कंपनी के विभिन्न डिवीजन का भी भ्रमण किया. राजेंद्र से मिले कमेटी मेंबर टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर रांची जाकर इंटक नेता सह यूनियन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में कमेटी मेंबरों ने इंटक संगठन और यूनियन की गतिविधियों की जानकारी दी. प्रतिनिधमंडल में प्रेम कुमार, संजीव रंजन, उमेश सिंह, संतोष कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें