14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुसिका का फैशन शो कल सेंटर प्वाइंट में

रुसिका का फैशन शाे कल सेंटर प्वाइंट मेंऋषि का है फाेटाे (4)उपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर बाहा मैगजीन के चाैथे एडिशन का अॉडिशन आैर फैशन शाे 10 अप्रैल काे बिष्टुपुर स्थित हाेटल सेंटर प्वाइंट में आयाेजित किया जायेगा. इसमें झारखंड के अलावा बंगाल आैर आेड़िशा के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इसमें विभिन्न क्षेत्राें के अनुभवी ज्यूरी मेंबर […]

रुसिका का फैशन शाे कल सेंटर प्वाइंट मेंऋषि का है फाेटाे (4)उपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर बाहा मैगजीन के चाैथे एडिशन का अॉडिशन आैर फैशन शाे 10 अप्रैल काे बिष्टुपुर स्थित हाेटल सेंटर प्वाइंट में आयाेजित किया जायेगा. इसमें झारखंड के अलावा बंगाल आैर आेड़िशा के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इसमें विभिन्न क्षेत्राें के अनुभवी ज्यूरी मेंबर हाेंगे, कलाकाराें काे जज करेंगे. शुक्रवार काे बिष्टुपुर में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन संस्थापक डाेमन टुडू ने बताया कि बाहा मैगजीन से प्रभावित हाेकर मुंबई से पीपरा फिल्म प्राेडक्शन की अॉनर रीमा नुपूर अपनी पूरी टीम के साथ यहां पहुंच रही हैं. फैशन शाे में जिनका चयन हाेगा, उन्हें दाे फिल्माें में मुंबई में लीड राेल में काम करने का माैका मिलेगा. इनमें से एक फिल्म है दिल फेंक आैर साेनम हीराे. संवाददाता सम्मेलन में प्रियंका सिरका, सुजीत मुर्मू, सत्यजीत, साेनाली के अलावा अन्य सदस्य भी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें