जमशेदपुर: झारखंड सरकार ने तंबाकू और बीड़ी पर पांच फीसदी टैक्स लगा दिया है. एक जनवरी से ही इसको लागू कर दिया है. इसको लेकर विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है. नये टैक्स लगाये जाने से बीड़ी व तंबाकू के दाम करीब-करीब सिगरेट के बराबर हो जायेंगे. इससे सिगरेट की बिक्री बढ़ने की संभावना है. इससे सिगरेट पर ज्यादा टैक्स मिला करेगा.
विभाग के पास कारोबारियों की जानकारी नहीं
सेल्स टैक्स विभाग के पास बीड़ी और खैनी कारोबारियों की जानकारी नहीं है. अब तक टैक्स फ्री आइटम होने के कारण रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो पाया था. अब विभाग को इसके लिए आंकड़े जुगाड़ करना होगा.
नये टैक्स से लाभ होगा
तंबाकू, खैनी या बीड़ी पर टैक्स लगने का सीधा असर भले ही नहीं पड़े, लेकिन सिगरेट की बिक्री बढ़ने से टैक्स की वसूली बढ़ेगी. हालांकि, लोग खैनी-तंबाकू और बीड़ी का कम सेवन भी करने लगेंगे. -रंजन सिन्हा, संयुक्त आयुक्त, सेल्स टैक्स