जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में गुरुवार को प्लांट हेड एबी लाल और टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने केक काटकर नये वर्ष की शुरुआत की. इस अवसर पर श्री लाल ने कहा कि पिछला साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा और इस वर्ष भी मंदी से बाहर निकलने की चुनौती रहेगी.
उन्होंने कहा कि यूनियन का सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है तथा उम्मीद है आने वाले समय में भी कंपनी के विकास में रचनात्मक सहोयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कंपनी के प्रबंध निदेशक के वन टीम वन विजन पर फोकस करने के साथ ही सेफ्टी, क्वालिटी, कॉस्ट कंट्रोल पर ध्यान दिये जाने की बात कही. यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने कहा कि मंदी के दौर से बाहर निकलने में सभी कर्मचारी व यूनियन हर संभव सहयोग देता रहेगा.
महाप्रबंधक रंजीत धर ने कंपनी के चेयरमैन का संदेश पढ़कर सुनाया. इस अवसर पर टीएमएल ड्राइव लाइन के सीइओ संपत कुमार, महाप्रबंधक कैप्टन पीजे सिंह, मोहन कुमार, श्रीराम कुमार, विशाल बादशाह, डीजीएम प्रमोद कुमार, डॉ अली, डॉ संजय, संतोष सिंह, शमशेर खान, बच्च सिंह, टुकर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सतीश मिश्र, गुरमीत सिंह, समेत अन्य उपस्थित थे.