जमशेदपुर: केंद्रीय युवा मामले मंत्रलय की महत्वाकांक्षी योजना के तहत यहां के कॉलेजों में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम इस महीने की 15 तारीख के बाद आरंभ होने की संभावना है. इसके लिए आगामी दिनों में विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान, बैंक आदि से प्रशिक्षक बहाल करने की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. गत अक्तूबर माह में कोल्हान विश्वविद्यालय और टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल स्टडीज के बीच एमओयू हुआ था.
उसके बाद जिस गति से यह पाठय़क्रम आरंभ करने की तैयारी की जा रही थी, वह धीमी पड़ गयी है. जिन चार कॉलेज में यह प्रोग्राम आरंभ किया जाना है, उनमें से केवल ग्रेजुएट कॉलेज की ओर से इस कक्षा के लिए चयनित वोलेंटियर्स की सूची विश्वविद्यालय को सौंपी गयी है. इसके अलावा जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज और एलबीएसएम कॉलेज ने अभी तक सूची नहीं सौंपी है.
चार वरीय शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आरंभ करने के लिए यहां के चार वरीय शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है. उनमें से तीन दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर लौट आये हैं. वे यहां बहाल होनेवाले प्रशिक्षकों को ट्रेंड करेंगे. वहीं एक्सएलआरआइ के फादर एमिल कोइलो विद्यार्थियों को इंग्लिश सिखायेंगे.