सेंट्रल पुल से 175 मेगावाट बिजली खरीदेगा झारखंडकोल्हान को लोड शेडिंग से मिलेगी स्थायी मुक्ति डिमांड के अनुरूप उपलब्ध होगी बिजली वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य में मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सरकार लगभग 175 मेगावाट बिजली सेंट्रल पूल से खरीदेगी. इससे शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली किल्लत दूर होने का अनुमान है. मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री रघुवर दास ने कंपनी इलाकों की तर्ज पर शहर व गांव में जीओ कट (24 घंटे) अौर क्वालिटी बिजली आपूर्ति करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. खासकर गरमी के दिनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को सरकार ने जल्द मूर्त रूप देने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है. तेनुघाट व पतरातू की हालत खराब तेनुघाट अौर पतरातू थर्मल की जर्जर स्थिति व गर्मी में बढ़ने वाले लोड को देखते हुए सेंट्रल पूल से बिजली खरीदने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व सरकार आपात स्थिति में ही सेंट्रल पूल व अन्य स्रोत से बिजली खरीदती थी. वर्तमान स्थित: डिमांड व आपूर्तिकोल्हान में जरूरत 376 मेगावाट उपलब्ध बिजली 321 मेगावाट जमशेदपुर में जरूरत 150 मेगावाटमिल रही 90-110 मेगावाट वर्जन——राज्य सरकार जल्द ही डिमांड के अनुसार सेंट्रल पूल से अतिरिक्त बिजली खरीदेगी. इसका निर्णय बोर्ड स्तर पर लिया जा चुका है. जरूरत के अनुसार बिजली मिलने से सभी समस्याएं खत्म हो जायेगी. एसके सिंह, विद्युत जीएम, झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेंट्रल पुल से 175 मेगावाट बिजली खरीदेगा झारखंड
सेंट्रल पुल से 175 मेगावाट बिजली खरीदेगा झारखंडकोल्हान को लोड शेडिंग से मिलेगी स्थायी मुक्ति डिमांड के अनुरूप उपलब्ध होगी बिजली वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य में मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सरकार लगभग 175 मेगावाट बिजली सेंट्रल पूल से खरीदेगी. इससे शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली किल्लत दूर होने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement