जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया गया है. इसके लिए वीमेंस कॉलेज के साथ ग्रेजुएट कॉलेज को मर्ज करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, ताकि आधारभूत संरचना की कमी को पूरा किया जा सके.
रांची विश्वविद्यालय के समय वीमेंस कॉलेज को आटोनॉमस का दर्जा मिला था. उसके बाद से ही वीमेंस कॉलेज को महिला विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का प्रयास भी आरंभ कर दिया गया और कॉलेज को राज्य में पहली बार नैक का ए ग्रेड प्राप्त हुआ.
बताया जाता है कि रांची विश्वविद्यालय के तत्कालीन प्रतिकुलपति व सेवानिवृत्त कुलपति प्रो एए खान ने वीमेंस कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए प्रारंभिक चरण में ग्रेजुएट कॉलेज को मर्ज करने का प्रस्ताव दिया है. इस पर फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है. दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन ने भी आटोनॉमस के नवीकरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी है.