जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. पहले ही स्टाफ की कमी से परेशान एमजीएम अस्पताल के सामने एक और बड़ी समस्या आ गयी है. अस्पताल में अभी वैसे ही नर्सो की कमी थी, ऊपर से सात ए ग्रेड नर्सो का यहां से तबादला कर दिया गया है. इसके बाद अस्पताल में अब सिर्फ 53 नर्से ही बची हैं. इनमें से भी पांच सि साल अवकाश ग्रहण करने वाली हैं. सरकार ने यहां से नर्सो का तबादला तो कर दिया है, लेकिन उनकी जगह यहां किसी का पदस्थापन नहीं किया गया है, जिससे परेशानी और बढ़ गयी है.
निदेशक प्रमुख के आदेश पर हुआ तबादला . एमजीएम अस्पताल में तैनात ए ग्रेड नर्स का तबादला विभागीय निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा के आदेश पर किया गया. इसके पहले भी कई नर्सो का तबादला किया जा चुका है.
एएनएम के सहारे अस्पताल
एमजीएम अस्पताल से बड़े पैमाने पर ए ग्रेड नर्सो का तबादला हो जाने के बाद अब अस्पताल अब एएनएम नर्सो के भरोसे ही चलेगा.