जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन कदमा के निलंबित मैनेजर ए भास्कर राव की बर्खास्तगी पर कार्यकारिणी ने मुहर लगा दी है. हालांकि अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि नहीं की है. दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक भास्कर राव की बर्खास्तगी का निर्णय कार्यकारिणी की पिछली बैठक में लिया गया. हालांकि गैर ट्रस्टी पांच कमेटी मेंबरों ने बैठक में राव को बर्खास्त न करने की मांग की, लेकिन कार्यकारिणी ने बर्खास्तगी का प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिया. एसोसिएशन के वरीय सदस्य सीनू राव, उमा महेश्वर राव, बाबू राव, जोगा राव और एम शिवमणि भास्कर राव के समर्थन में उतरे थे.
याद रहे कि एसोसिएशन के चुनाव के समय महासचिव के कमरे से हुई फाइल की चोरी के संबंध में कार्यकारिणी ने भास्कर राव को निलंबित कर उसकी विट्ठल राव से जांच करायी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यकारिणी ने इन पर कार्रवाई की है. पूछे जाने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष पी भानुमूर्ति इसे आंतरिक मामला बताते हुए इसपर बोलने से बचते रहे, यद्यपि जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्यकारिणी के निर्णय से कुछ कदम उठाये जाने के संकेत जरूर दिये.
दो माह से नहीं मिल रहा वेतन
एसोसिएशन के निलंबित मैनेजर भास्कर राव ने कहा कि वे गरीब ब्राह्नाण हैं. पहले उन्हें झूठे आरोप में निलंबित किया, फिर हटाने की साजिश रची गयी. उन्होंने बताया कि निलंबन के कारण उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला, जिससे उन्हें गुजारे में दिक्कत हो रही है.