जमशेदपुर: सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( पीएमइजीपी) समेत अन्य सरकारी ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस ऋण में सब्सिडी के साथ-साथ अन्य कई तरह के फायदे हैं. उद्यमी सरकारी ऋण का लाभ उठायें. यह बातें जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आरसी प्रसाद ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि. ( एनएसआइसीएल) द्वारा बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में आयोजित सेमिनार में कही.
सरकारी ऋणों की जानकारी देने हेतु यह सेमिनार खादी ग्रामोद्योग आयोग, जिला उद्योग केंद्र, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित था. आरसी प्रसाद ने बताया कि पीएमइजीपी के तहत भारत सरकार सेवा क्षेत्र एवं उत्पादन क्षेत्र के लिए ऋण उपलब्ध कराती है. सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख एवं उत्पादन क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना में आरक्षित श्रेणी( एससी, एसटी, ओबीसी, महिला, अल्पसंख्यक) के लोगों को मात्र पांच प्रतिशत एवं सामान्य को दस प्रतिशत स्वयं का अंशदान करना पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत आरक्षित एवं 25 प्रतिशत सामान्य श्रेणी में सब्सिडी एवं शहरी क्षेत्र में आरक्षित श्रेणी को 25 प्रतिशत एवं सामान्य श्रेणी को 15 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है.
खादी ग्रामोद्योग आयोग के विकास पदाधिकारी नंदू राम ने ऋण के लिए आवेदन, चयन, साक्षात्कार एवं स्वीकृति की प्रक्रिया की जानकारी दी. एनएसआइसी के वरीय शाखा प्रबंधक विजय शर्मा ने एनएसआइसी द्वारा उद्योगों को व्यापार करने हेतु सरकारी एवं औद्योगिक घरानों के लिए मुफ्त में टेंडर कराने, कच्चे माल एवं ऋण उपलब्ध कराने के लिए योजना की जानकारी दी.
सेमिनार में उद्यमियों ने कई सवाल किये जिसकी जानकारी अतिथियों ने दी. सेमिनार की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया और धन्यवाद ज्ञापन श्रवण काबरा ने की. सेमिनार में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष किरण देबुका, झारखंड महिला उद्योग संगठन की अध्यक्ष कृष्णा दत्ता, भरत वसानी, सत्य नारायण अग्रवाल, दिलीप गोलछा, नितेश धूत्त, दिनेश चौधरी, निर्मल काबरा, सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य उद्यमी उपस्थित थे.
मुख्य बातें
महिला उद्यमियों ने लोन के लिए बैंक द्वारा पर्याप्त सहयोग न मिलने की बात कही
60 किस्त में वापस कर सकते हैं ऋण की राशि
माजिर्न मनी व सब्सिडी छोड़ कर शेष राशि पर लगेगा ब्याज
पीएमइजीपी स्कीम आयडा क्षेत्र में लागू नहीं होगी
स्वयं, एसएचजी, ट्रस्ट को मिल सकता है पीएमइजीपी लोन
सरकारी ऋण योजनाओं का लाभ उठायें उद्यमी: विजय