14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही कार्ड से हाजिरी, फीस भी जमा कर सकेंगे छात्र (करीम सिटी कॉलेज की फाइल फोटो)

एक ही कार्ड से हाजिरी, फीस भी जमा कर सकेंगे छात्र (करीम सिटी कॉलेज की फाइल फोटो)करीम सिटी कॉलेज में आइक्यूएसी का निर्णय, छात्रों के सभी आंकड़े होंगे ऑनलाइनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) ने कॉलेज की सूचना व्यवस्था को नियोजित एवं समेकित करने की दिशा में एक कदम आगे […]

एक ही कार्ड से हाजिरी, फीस भी जमा कर सकेंगे छात्र (करीम सिटी कॉलेज की फाइल फोटो)करीम सिटी कॉलेज में आइक्यूएसी का निर्णय, छात्रों के सभी आंकड़े होंगे ऑनलाइनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) ने कॉलेज की सूचना व्यवस्था को नियोजित एवं समेकित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है. गुरुवार को कॉलेज में सेल की बैठक हुई. इसमें आगामी सत्र से छात्र-छात्राओं के सभी आंकड़े ऑनलाइन व कंप्यूटरीकृत करने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय कॉलेज की एमआइएस संबंधी एक बैठक में लिया गया. बैठक में कॉलेज के प्राचार्य डा मोहम्मद जकरिया, आइक्यूएसी के संयोजक प्रो यहिया इब्राहीम, सभी विभागाध्यक्ष व महत्वपूर्ण पदधारक उपस्थित थे. बैठक में आइक्यूएसी के सहायक संयोजक प्रो मोइज अशरफ ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एमआइएस संबंधी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केवल एक ही इलेक्ट्रॉनिक कार्ड से छात्र की हाजिरी, फीस, लाइब्रेरी से ली हुई किताबों की स्थिति तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी. ये सारी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई जायेगी, ताकि कोई भी कहीं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके. आगामी सत्र से इसे लागू करने की दिशा में संसाधन उपलब्ध कराने समेत सारी तैयारी करने का निर्णय लिया गया. सभी उपस्थित सदस्यों ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे न केवल पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि छात्र-छात्राओं से लेकर कॉलेज संचालन तक में काफी सुविधा होगी. इस संबंध में सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें