Advertisement
वर्कर्स कॉलेज. क्लास में नहीं आये शिक्षक, हंगामा
जमशेदपुर: वर्कर्स कॉलेज में हंगामे के दौरान छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल को उनके कक्ष में प्रवेश करने से रोक दिया. साथ ही कार्यालय कक्ष, कॉमर्स विभाग व कॉलेज भवन के द्वार पर ताला जड़ दिया. क्लास में शिक्षक के नहीं आने के कारण वे आक्रोशित थे. छात्रों ने कहा कि पिछले चार […]
जमशेदपुर: वर्कर्स कॉलेज में हंगामे के दौरान छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल को उनके कक्ष में प्रवेश करने से रोक दिया. साथ ही कार्यालय कक्ष, कॉमर्स विभाग व कॉलेज भवन के द्वार पर ताला जड़ दिया. क्लास में शिक्षक के नहीं आने के कारण वे आक्रोशित थे. छात्रों ने कहा कि पिछले चार दिन से वे कॉलेज आ रहे हैं और क्लास किये बगैर ही लौटना पड़ रहा है. एक ओर छात्र जहां भीषण गरमी का सामना करते हुए कॉलेज आ रहे हैं, वहीं क्लास नहीं होने से सभी मायूस हो जा रहे हैं.
शिक्षकों से क्लास लेने को कहा जाता है, तो वे कोर्स पूरा हो जाने की बात कह टाल जाते हैं. छात्रों के अनुसार पिछले मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ बैठक कर रीमेडियल क्लास चलाने का निर्देश दिया था, ताकि अंतिम वर्ष का परीक्षा फॉर्म भरने से रोके गये छात्र क्लास में उपस्थिति दर्ज करा सकें. तभी उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था.
सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक कक्षाओं का संचालन किया जाना है, बावजूद कुछ शिक्षक समय पर कॉलेज नहीं आये. ऐसा छात्रों ने कहा है, जबकि कॉलेज प्रशासन की मानें, तो शिक्षक आये थे, लेकिन वे क्लास में नहीं गये थे. सूचना पा कर स्थानीय पुलिस कॉलेज पहंुंची. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों का नेतृत्व कर रहे हेमंत पाठक व अन्य से बात कर यथोचित कदम उठाने
की बात कही.
इसके बाद छात्र शांत हुए. इस दौरान हेमंत पाठक के साथ छात्र संघ अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विपिन कुमार, सचिव गणेश गोराई, जाकिर अजहर, राजा, मौसमी, सॉफ्टी, विकास, रूबी, रेणु, मोंटी, राजेश, संजय मनोज, उज्ज्वल, सुदामा व अन्य उपस्थित थे.
शिक्षकों को शो-कॉज, केयू को रिपोर्ट भेजेगा कॉलेज
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि शिक्षक समय से कॉलेज पहुंच गये थे, लेकिन क्लास में नहीं गये थे. उनका कहना था कि कोर्स पूरा हो चुका है. चूंकि नोटिस जारी कर उन्हें क्लास लेने का निर्देश दिया गया था, इस कारण निर्देश की अनदेखी तो हुई ही है. इसे लेकर संबंधित शिक्षकों को शो-कॉज किया जायेगा. जांच के पश्चात कोल्हान विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement