रामनवमी : 158 अखाड़ाें से निकलेगा जुलूसइस बार अखाड़ा कमेटियों को केरोसिन के कोटे में कटौती की आशंका कहां कितने रामनवमी लाइसेंसी अखाड़ा कमेटीसाकची -6सीतारामडेरा-9 बिरसानगर-5सिदगोड़ा-10 गोलमुरी-11बर्मामाइंस-9गोविंदपुर-2बिष्टुपुर-16जुगसलाई-6बागबेड़ा-13मानगो-3एमजीएम-1उलीडीह-5आजादनगर-3परसुडीह-10सुंदरनगर-2टेल्को-5कदमा-18सोनारी-24कुल- 158वरीय संवाददता, जमशेदपुररामनवमी पर शहर में 158 लाइसेंसी अखाड़ा कमेटियां जुलूस निकालेंगी. जुलूस पुराने मार्ग से हाेकर ही निकाला जायेगा. जुलूस के मार्ग में आम लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी संवेदनशील इलाकों में जुलूस के मार्ग का आकलन किया जा रहा है. अखाड़ा कमेटियों को पूजा अनुष्ठान में पानी, बिजली, केरोसिन, बिसर्जन के लिए ट्रक, ट्रेलर समेत अन्य सामान्य जरूरतों का भी प्रशासन आकलन कर रहा है. खतरनाक खेल पर रहेगी रोक अखाड़ा जुलूस में खतरनाक खेल करतब, ट्यूब लाइट खेल, जिससे जान-माल का नुकसान होने का खतरा है, उन पर रोक का आदेश जारी किया गया है. इसके अनुपालन के लिए लाइसेंसी को आदेश दिया जायेगा.सर्वाधिक अखाड़ा सोनारी इलाके मेंरामनवमी में सबसे ज्यादा 24 अखाड़ा जुलूस सोनारी थाना क्षेत्र में निकलेंगे. इसी तरह कदमा थाना में 18 अखाड़ा जुलूस अौर बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 16 अखाड़ा जुलूस निकलेंगे.कमेटियों को केरोसिन पर ग्रहण अखाड़ा जुलूस के लिए हर साल कमेटियों को 50 लीटर केरोसिन मिलता है. लेकिन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाने के कारण इस बार केरोसिन की भारी कटौती की आशंका है. अब नये राशन कार्ड के मुताबिक केरोसिन तेल का आबंटन होता है. ऐसे में कार्डधारियों के कोटे से केरोसिन अखाड़ा कमेटियों को देने में परेशानी हो सकती है. इस बार केरोसिन तेल में कटौती करने या आवंटन नहीं देने पर भी विचार हो रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रामनवमी : 158 अखाड़ों से निकलेगा जुलूस
रामनवमी : 158 अखाड़ाें से निकलेगा जुलूसइस बार अखाड़ा कमेटियों को केरोसिन के कोटे में कटौती की आशंका कहां कितने रामनवमी लाइसेंसी अखाड़ा कमेटीसाकची -6सीतारामडेरा-9 बिरसानगर-5सिदगोड़ा-10 गोलमुरी-11बर्मामाइंस-9गोविंदपुर-2बिष्टुपुर-16जुगसलाई-6बागबेड़ा-13मानगो-3एमजीएम-1उलीडीह-5आजादनगर-3परसुडीह-10सुंदरनगर-2टेल्को-5कदमा-18सोनारी-24कुल- 158वरीय संवाददता, जमशेदपुररामनवमी पर शहर में 158 लाइसेंसी अखाड़ा कमेटियां जुलूस निकालेंगी. जुलूस पुराने मार्ग से हाेकर ही निकाला जायेगा. जुलूस के मार्ग में आम लोगों को परेशानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement