Advertisement
मोहम्मडन लाइन: केस नहीं उठाने पर चलायी गोली, नहीं मिला खोखा, साकची में दुकान पर फायरिंग
जमशेदपुर: साकची मोहम्मडन लाइन में असलम चूड़ी वाला की दुकान को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. फिर तीन राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटनों को दिन के करीब 1:15 बजे बाइक सवार तीन युवकाें ने अंजाम दिया. तीनों युवकों ने मुंह में रुमाल बांधा हुआ था. तीनों युवक साकची […]
जमशेदपुर: साकची मोहम्मडन लाइन में असलम चूड़ी वाला की दुकान को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. फिर तीन राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटनों को दिन के करीब 1:15 बजे बाइक सवार तीन युवकाें ने अंजाम दिया. तीनों युवकों ने मुंह में रुमाल बांधा हुआ था.
तीनों युवक साकची बाजार की तरफ से आये और मोहम्मडन लाइन में फायरिंग करते हुए शीतला मंदिर की तरफ भाग निकले. भागने के क्रम में एक महिला को भी धक्का मारा. सूचना पाकर साकची थाना प्रभारी अंजनि कुमार तिवारी पहुंचे.
पुलिस डॉ सिंघल के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस को भागने के क्रम में तीन युवकों की तस्वीर हाथ लगी है. तीनों का मुंह ढंका हुआ है. पुलिस को दिये बयान में असलम चूड़ीवाला ने कहा है कि पूर्व विवाद को लेकर जेल में बंद छोटा बच्चा ने फायरिंग की. पुलिस आरोपियों की तलाश में कई जगहों में छापामारी कर रही है.
मामला नहीं उठाने पर हुई फायरिंग
पुलिस के मुताबिक दो वर्ष पूर्व फरवरी माह में ओल्ड पुरुलिया रोड में कपाली निवासी असलम के बेटे को गोली मारी गयी थी. इस संबंध में आजादनगर थाना में छोटा बच्चा समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. पिछले कई दिनों से छोटा बच्चा केस उठाने की धमकी दे रहा था. इसी विवाद पर उसने फायरिंग की. पुलिस के मुताबिक जिस वक्त बदमाशों ने फायरिंग की, उस वक्त असलम दुकान में नहीं था. दुकान में असलम का छोटा बेटा था. जिसने शोर मचाया तो सभी फरार हो गये.
साकची मोहम्मडन लाइन में फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को फायरिंग के कहीं निशान नहीं मिला है.खोखा भी पुलिस को नहीं मिला. फिलहाल सीसीटीवी में तीन युवकों के भागने की तस्वीर दिखाई दे रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
अंजनि कुमार तिवारी, थाना प्रभारी साकची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement