जमशेदपुर. भाजपा का स्थापना दिवस बुधवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर धालभूम क्लब में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें विधायक, सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत तमाम लोग उपस्थित होंगे. उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने साकची स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दी.
प्रेस कांफ्रेंस में महासचिव मुकुल मिश्रा, राजेश सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी समेत अन्य लोग मौजूद थे. नंदजी प्रसाद ने प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में सारे मंडलों के लोगों को आमंत्रित किया गया है.
इसमें विधायक, सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत तमाम लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा 7 से 13 अप्रैल तक प्रत्येक मंडल के बूथ स्तर पर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जायेगा जबकि 8 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के दिन सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दिये जलायेंगे और भगवा झंडा फहरायेंगे.