21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियां आस-पास के क्षेत्रों में करेंगी टैंकर से जलापूिर्त

जमशेदपुर: गरमी मौसम में जल संकट की आशंका को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने मंगलवार को टैंकरों से तुरंत जलापूर्ति शुरू करने के लिए सभी कॉरपोरेट कंपनियों, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर सीओ, बीडीओ, पीएचइडी को आदेश जारी किया है. रोटेशन के अाधार पर बस्तियों के अलावा […]

जमशेदपुर: गरमी मौसम में जल संकट की आशंका को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने मंगलवार को टैंकरों से तुरंत जलापूर्ति शुरू करने के लिए सभी कॉरपोरेट कंपनियों, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर सीओ, बीडीओ, पीएचइडी को आदेश जारी किया है.
रोटेशन के अाधार पर बस्तियों के अलावा जमशेदपुर से सटे बाागबेड़ा, सरजामदा, हलुदबनी, सोपोडेरा, सुंदरनगर, छोटा गोविंदपुर, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा आदि पंचायत क्षेत्र में टैंकरों से शुद्ध पानी की आपूर्ति करने के लिए कहा है. कॉरपोरेट कंपनियों के अलावा भारत सरकार के उपक्रम यूसीआइएल, समाजसेवी, जिला परिषद समेत अन्य लोगों को उनके टैंकर से जलापूर्ति करने का अनुरोध किया है, ताकि गरमी मौसम में जल संकट से जनजीवन कहीं प्रभावित नहीं हो.
बस्तियों में भी आपूिर्त करेगी जुस्को-टाटा मोटर्स. शहर के बस्तियों में अौर आस-पास की बस्तियों में जुस्को प्रबंधक अौर टाटा मोटर्स प्रबंधक को टैंकरों से अधिक से अधिक पानी की आपूर्ति शुरू करने के आदेश दिये गये हैं.
तारापोर कंपनी ने बागबेड़ा में जलापूर्ति शुरू करायी. मंगलवार को तारापोर कंपनी ने बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र में जलापूर्ति करना शुरू किया. प्रथम दिन 4 टैंकर पानी चिह्नित प्वाइंट वितरित किया गया. कंपनी की ओर से प्रतिदिन 4 टैंकर पानी उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें