7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुलसी भवन : जयंती सह कथा मंजरी का आयोजन, याद किये गये राहुल सांकृत्यायन

जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन के तत्वावधान में रविवार संध्या ‘कथा मंजरी’ सह राहुल सांकृत्यायन जयंती का आयोजन हुआ. समारोह का शुभारंभ राहुल सांकृत्यायन को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुआ, जिसके बाद सभाध्यक्ष हरिवल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि तुलसी भवन में चलने वाली ऐसी गतिविधियां समाज में […]

जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन के तत्वावधान में रविवार संध्या ‘कथा मंजरी’ सह राहुल सांकृत्यायन जयंती का आयोजन हुआ. समारोह का शुभारंभ राहुल सांकृत्यायन को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुआ, जिसके बाद सभाध्यक्ष हरिवल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि तुलसी भवन में चलने वाली ऐसी गतिविधियां समाज में समरसता बनाये रखने में अहम भूमिका निभाती हैं.
संस्थान के मानद महासचिव डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि कहानियां संवेदना के संसार में अहम भूमिका निभाती हैं तथा जिसके अभाव में समाज पाषाणवत् हो जाता है. श्रीराम पांडेय भार्गव ने कहा कि कहानियों के माध्यम से सच्चे मानव का निर्माण होता है. इसके पश्चात नगर के साहित्यकारों ने अपनी कहानियों का पाठ किया, जबकि समीक्षकों ने उन पर अपनी त्वरित टिप्पणियां दीं.

मीरा झा के संचालन में आयोजित कथा सत्र में अरुण अलबेला, नीता चौधरी, वीणा पांडेय, डॉ मीरा झा, अमित रंजन पांडेय, श्रीराम पांडेय भार्गव, माधुरी मिश्र, छाया प्रसाद आदि ने अपनी कहानियां पढ़ीं, जिनकी अजय ओझा, ममता सिंह, श्रीराम पांडेय भार्गव, नीलिमा पांडेय, सरोज कुमार सिंह मधुप, यमुना तिवारी व्यथित, संजय पाठक सनेही, पंचानन सिंह तोमर आदि ने अपनी टिप्पणियां प्रस्तुत कीं. आयोजन में कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी, प्रकाश चंद्र, प्रवीण कुमार आदि अनेक लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें