जमशेदपुर: 29 दिसंबर को रांची में आयोजित होने वाली भाजपा की विजय संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा के विभिन्न मोरचा की ओर से बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया तथा आमंत्रण पत्र बांटे गये. अभियान में विधायक रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक सरयू राय, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, राजकुमार श्रीवास्तव, समेत कई वरीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
आमंत्रण पत्र बांटे : बिष्टुपुर मंडल महिला मोरचा ने रांची रैली में भाग लेने के लिए लोगों के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक सरयू राय, सुर रंजन राय, राजकुमार साह, अनुज कुमार सिंह, राजेश नंद, श्रवण रेड्डी, महिला की नीरू सिंह, प्रभा सिंह, नीलम सिंह, मीना झा, सुनीता सिंह, प्रेमशिला पांडे, कल्पना महतो, सुभद्रा देवी, प्रीति सिंह, सोनिया सहित अन्य लोग शामिल थे. मानगो में सरयू राय ने बांटा आमंत्रण पत्र : पूर्व विधायक सरयू राय ने मानगो के कई क्षेत्रों में आमंत्रण पत्र बांटा. इस दौरान विकास सिंह, राजेश सिंहसहित अन्य लोग शामिल थे.
चेंबर को आमंत्रण पत्र : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स पहुंचे और चेंबर के सदस्यों को निमंत्रण पत्र दिया. इस अवसर पर चेंबर सदस्यों ने अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में श्री गोस्वामी और अन्य भाजपा नेताओं का औपचारिक स्वागत किया.
बारीडीह मंडल ने चलाया जन संपर्क अभियान : कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में चलाये गये जन संपर्क अभियान में विधायक रघुवर दास प्रभाकर राव, कमलेश गोयल सहित अन्य शामिल थे. बाइक रैली निकाली : भाजपा किसान मोरचा के जिला महामंत्री राजेंद्र कुंवर के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर रांची में 29 को होने वालीरैली में भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रण पत्र दिया गया.
भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा ने की पदयात्रा : बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा ने पदयात्रा कर लोगों के बीच निमंत्रण पत्र बांटा. इसमें सुखवीर सिंह परमार, आफताब अहमद सिद्दिकी समेत कई शामिल थे.