21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी कागजात दिखा कर लिया 55 लाख लोन

जमशेदपुर : फरजी जमीन के दस्तावेज के जरिये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की परसुडीह शाखा से 55 लाख रुपये लोन लेने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परसुडीह पुलिस को रजिस्ट्री विभाग ने संबंधित सारे दस्तावेज उपलब्ध […]

जमशेदपुर : फरजी जमीन के दस्तावेज के जरिये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की परसुडीह शाखा से 55 लाख रुपये लोन लेने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परसुडीह पुलिस को रजिस्ट्री विभाग ने संबंधित सारे दस्तावेज उपलब्ध करा दिये हैं. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक कदमा चौथा तल्ला आरएनएस टावर फ्लैट संख्या 24 निवासी अमर सिंह और उनकी पत्नी मीना कुमारी जिनका स्थायी पता गोलमुरी केबुल बस्ती मकान संख्या 82 डी है.
इन लोगों ने बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित हुड़लुंग के थाना संख्या 1201 के अंतर्गत खाता संख्या 384, प्लॉट संख्या 1918, रकवा 0.01 डिसमिल में मकान, प्लॉट संख्या 1919, खाता संख्या 381 रकवा 0.02 डिसमिल में मकान, प्लॉट संख्या 1928, खाता संख्या 248, रकवा 0.11 डिसमिल के अंतर्गत सहन, प्लॉट संख्या 1917, खाता संख्या 391 के अंतर्गत 0.02 डिसमिल में चाहरदीवारी और मकान के साथ लगभग 0.16 डिसमिल भूमि को बंधक रखकर बैंक से दस लाख लोन लिया.
इसी तरह मेसर्स वालिया कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर बलवीर सिंह अहलुवालिया और प्रवेश वालिया ने कदमा भाटिया उलियान के थाना संख्या 1159, खाता संख्या 20, पुराना प्लॉट संख्या 1375, नया प्लॉट संख्या 1966 पार्ट ए और बी के अंतर्गत रकवा करीब 3 कट्ठा की आवासीय भूमि बंधक रखी, जिसके बदले दस लाख रुपये का लोन बैंक से हासिल कर लिया. इसी तरह कदमा उलियान सिंडिकेट कॉलोनी के मेसर्स कैंटोन एक्सप्रेस की प्रोपराइटर मधुमिता गुप्ता पर 15 लाख रुपये का लोन सोनारी वृंदावन गार्डेन के फ्लैट संख्या एल 12 ए नीलेश कुमार और अपने पति इंद्रनील गुप्ता के जमानतदार पेश कर लिया. इन लोगों ने मानगो अक्षेस क्षेत्र के आरएस प्लॉट 870, 871 और 873 के अनुरुप जमीन को बंधक रखने के बाद पांच लाख के लोन की निकासी की.
इसके अलावा खकरीपाड़ा के 73 डेसिमल जमीन के बदले मेसर्स गायत्री इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर सुनीता त्रिपाठी, सरस्वती गोप, अभय शंकर त्रिपाठी, इंद्रजीत कुमार देव ने मिलकर 15 लाख रुपये का लोन बैंक से ले लिया. ये सारे लोग एग्रिको क्षेत्र के रहने वाले है. इन लोगों पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें