Advertisement
टाटा मोटर्स: दो घंटे गेट जाम, पहले हो गया था समझौता
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के मृत बाई सिक्स कर्मचारी संजीव कुमार सिंह के आश्रित को नौकरी और मुआवजा की मांग पर बुधवार को भी सियासत गर्म रही. आजसू पार्टी के महानगर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह के नेतृत्व में दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से दो घंटे तक टाटा मोटर्स मेन गेट जाम कर दिया गया. लेकिन इसके पहले […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के मृत बाई सिक्स कर्मचारी संजीव कुमार सिंह के आश्रित को नौकरी और मुआवजा की मांग पर बुधवार को भी सियासत गर्म रही. आजसू पार्टी के महानगर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह के नेतृत्व में दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से दो घंटे तक टाटा मोटर्स मेन गेट जाम कर दिया गया. लेकिन इसके पहले ही सुबह 10.30 बजे आनंद िबहारी दुबे के नेतृत्व में यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार व अन्य व प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक (इआर, वेलफेयर एंड सीएसआर) संजीव सिंह की पत्नी को उनके घर जाकर टाटा मोटर्स के संचालित स्कूल में नियुक्ति का पत्र सौंपा गया. बाद मंे प्रबंधन की ओर से यही पत्र जब जाम कर रहे चंद्रगुप्त सिंह व अन्य लाेगों को दिखाया गया तब जाकर जाम करीब दिन के डेढ़ बजे जाम हटा.
सवा ग्यारह बजे मेन गेट पर धरना पर बैठे कार्यकर्ता : चंद्रगुप्त सिंह के नेतृत्व में आजसू समेत अन्य दलों व गैर राजनीतिक संगठनों के लोग करीब 11 बजे टाटा मोटर्स मेन गेट पर जमा हुए और करीब सवा ग्यारह बजे गेट जाम कर धरना पर बैठ गये. वाहनों के आने-जाने वाले गेट के साथ ही पैदल जाने वाले गेट को भी बंद करा दिया. धरना पर बैठे चंद्रगुप्त सिंह मृतक संजीव की पत्नी को स्थायी नौकरी, तीनो बच्चों को मुफ्त शिक्षा, मेडिकल सुविधा और मुफ्त आवास की सुविधा की मांग कर रहे थे. मांगे नहीं मांगे जाने पर गुरुवार को भी कंपनी के सभी गेट जाम करने की चेतावनी दी. इस दौरान अप्पू तिवारी, क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, शंभू चौधरी, राजेंद्र सिंह, रामबालक सिंह, राजा चौधरी, सुधीर सिंह, राकेश सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, गोविंदपुर की पूर्व मुखिया कांता देवी, रमण सिंह, लखी सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डेढ़ बजे तक रहा जाम : टाटा मोटर्स का मेन गेट सवा ग्यारह बजे जाम किया गया, जो करीब डेढ़ बजे तक रहा. इस बीच टेल्को थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पहुंचे. थाना प्रभारी ने चंद्रगुप्त सिंह को वार्ता के लिए विजिटर्स रूप में बुलाया, जिसमें क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, राजेंद्र सिंह, रमण सिंह आदि उपस्थित थे. इस दौरान प्रबंधन की ओर से सुरक्षा प्रमुख रजत सिंह ने वार्ता की लिखित कॉपी सौंपी.
पत्नी को मिलेगी टेल्को के स्कूल में नौकरी
टाटा मोटर्स प्रबंधन ने संजीव सिंह के आश्रितों के लिए मुआवजे का एलान किया. इसमें मांगों के अनुरूप संजीव की पत्नी किरण सिंह को टेल्को के किसी एक स्कूल में स्थायी नौकरी (योग्यतानुसार), उनके तीन बच्चों की शिक्षा प्लस टू तक शिक्षा, क्वार्टर की सुविधा, इएसआइ के माध्यम से मेडिकल सुविधा दी जाएगी.
सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर संजीव की अंत्येष्टि आज
टाटा मोटर्स बाइ-सिक्स कर्मी संजीव कुमार सिंह की अंत्येष्टि गुरुवार को अपराह्न 1 बजे होगी. इससे पहले पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को टीएमएच ने सुबह दस बजे बुलाया है. इसके बाद वहां से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. पोस्टमॉटर्म के बाद शव बिरसानगर आवास ले जाया जाएगा. वहां से पार्थिव शरीर सुवर्णरेखा बर्निंग घाट ले जाया जाएगा.
मुआवजा से संतुष्ट : बड़ा भाई
गेट पर धरना के बाद मुआवजे के एलान पर संजीव सिंह के बड़े भाई सुशील कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्थायी प्रवृत्ति की नौकरी, बच्चों की शिक्षा, क्वार्टर सुविधा मुख्य मांग थी, जिसे प्रबंधन ने मान लिया़ समझौते में इआर अधिकारी सुमंत सिन्हा एवं अन्य अधिकारी के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement