जमशेदपुर: वर्ष 2016-18 के लिए 10 अप्रैल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर का चुनाव होना है. 28 पदों के लिए कुल 45 डॉक्टरों ने अपना नामांकन किया है. इसमें अंकेक्षक पद पर एक उम्मीदवार होने के कारण डॉ अमरनाथ प्रसाद निर्विरोध विजयी हुए. इसके साथ ही बाकी पोस्ट के लिए चुनाव 10 अप्रैल को होगा. इसके लिए दो अप्रैल को नाम वापसी की तिथि है. वहीं चार अप्रैल को बचे हुए उम्मीवारों का स्क्रूटनी का काम किया जायेगा. उसके बाद चुनाव का फाइनल लिस्ट निकाला जायेगा. वहीं 10 अप्रैल को संध्या 4 से रात 8 बजे तक साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में चुनाव होगा. उसके बाद मतों की गिनती की जायेगी.
इन लोगों ने किया नामांकन
अध्यक्ष : डॉ जीसी मांझी, डॉ सीबीपी सिंह, डॉ उमेश खां
उपाध्यक्ष : डॉ एसके चौहान, डॉ साहिर पाल, डॉ एमके सिन्हा, डॉ मनोज कुमार, डॉ केके शहगल, डॉ एएम सिन्हा, डॉ अमल प्रकाश पात्रा
सचिव : डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ सौरभ चौधरी, डॉ राम नरेश राय
सह सचिव : डॉ अभिषेक मुंडू, डॉ वीरेंद्र सेठ, डॉ राम नरेश राय, डॉ संतोष कुमार गुप्ता
कोषाध्यक्ष : डॉ फिरोज अहमद, मो सलाउद्दीन वेग
अंकेक्षक : डॉ अमर नाथ प्रसाद (निर्विरोध)
सदस्य : डॉ राम कृष्ण महतो, डॉ ओपी चौधरी, डॉ अशोक जेडन, डॉ बसंत कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश जायसवाल, डॉ फिरोज अहमद, डॉ समीर कुमार, डॉ एसके चौहान, डॉ विजय कुमार, डॉ फतेबहादुर सिंह, डॉक्टर अजय कुमार प्रसाद, डॉ मुकेश कुमार, डॉ ओपी सिंह, डॉ राम कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ अजय कुमार गुप्ता, डॉ अलोक श्रीवास्तव, डॉ विजय अग्रवाल, डॉ राजेश ठाकुर, डॉ ओपी पात्रा, डॉ अमित कुमार, डॉ सुरेश कुमार Àमहिला सदस्य : डॉ पूनम सिंह, डॉ प्रेमलता, डॉ एस नंदा.