Advertisement
पीएम के आगमन की तैयारी: सीएम ने किया जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण, कहा झारखंड का विकास पीएम की प्राथमिकता
जमशेदपुर : झारखंड का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में है. इसी उद्देश्य के साथ आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री जमशेदपुर आ रहे हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. उन्होंने 23 मार्च को जेआरडी टाटा स्पोटर्स काॅम्प्लेक्स जाकर पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. उनके साथ टाटा स्टील के वीपी […]
जमशेदपुर : झारखंड का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में है. इसी उद्देश्य के साथ आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री जमशेदपुर आ रहे हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. उन्होंने 23 मार्च को जेआरडी टाटा स्पोटर्स काॅम्प्लेक्स जाकर पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. उनके साथ टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.
उन्होंने जेआरडी टाटा स्पोटर्स काॅम्प्लेक्स में स्टेज बनाये जाने से लेकर लोगों के आने -जाने तक की तमाम गतिविधियों पर विस्तृत बातचीत की. समीक्षा के साथ अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. स्टेडियम के रंग- रोगन से लेकर स्टेज बनाने तक का काम एसपीजी के दिशा-निर्देश के मुताबिक ही करने को कहा गया है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधियों के रहने की भी खास व्यवस्था होना जरूरी है. इस दौरान टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उपायुक्त को तत्काल एक संयुक्त टीम बनाकर काम करने और टाइम टू टाइम उनको भी अवगत कराने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये.
2000 जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. मुख्यमंत्री ने समीक्षा करने के बाद कहा कि कार्यक्रम में करीब दो हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायती राज दिवस के मौके पर यहां कार्यक्रम होगा जिसमें सभी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के विकास को लेकर हर स्तर पर प्रधानमंत्री खुद लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement