वहीं महानगर आजसू पार्टी ने जेम्को चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पूर्व मनोज यादव के नेतृत्व में बाइक रैली निकली. मौके पर महानगर अध्यक्ष अमरेश सिंह, पंकज कुमार, मनोज यादव, बीरबल शर्मा, सन्नी सिन्हा, सोमेन मंडल, सुमित सोनी, जसपाल सिंह, पंकज गिरी, दीपक सिंह आदि मौजूद थे.
जुगसलाई में झामुमो ने दी श्रद्धांजलि : झामुमो की ओर से जुगसलाई गोलचक्कर पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवाओं ने यहां प्रण लिया कि देश की रक्षा के लिए वे लोग लगातार मेहनत करते रहेंगे और देश से लेकर राज्य को सशक्त बनायेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से गोपाल महतो, मोहम्मद जमील, शकील गद्दी, सपन चटर्जी, प्रकाश महतो, भोला गुरबा, तरुण, हरेंद्र, संतोष, विजय, कुंदन पांडेय, राजेश, मनोज, सुमन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
मानगो में श्रद्धांजलि, एकजुटता का लिया गया संकल्प : मानगो में आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह व अन्य महापुरुषों को लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम में सभी ने एकजुटता के साथ प्रेम अौर सौहार्द, विकास को जन-जन में पहुंचाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर जिला कांग्रेस के आनंदमय पात्रो, मौलाना अंसार खान, शफी अहमद खान, मुश्ताक अहमद, मोहम्मद जीशान, हलीम खान, रीता गुप्ता कांग्रेसी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.