जमशेदपुर : हास्य-व्यंग्य की जोरदार बौछारों के लिए तैयार हो जाइये, क्योंकि होलिका दहन की पूर्व संध्या पर हिंदी दैनिक प्रभात खबर की ओर से आयोजित हो रहा हास्य कवि सम्मेलन पाठकों के होलियाना मिजाज को और रंग-रंगीला करने जा रहा है. साकची, रवींद्र भवन में संध्या 7ः00 बजे से आयोजित होने जा रहे उक्त कवि सम्मेलन अपनी हास्य-व्यंग्य पूरित प्रस्तुतियों के कारण आपकी होली की खुशियों को तो कई गुणा बढ़ायेगा ही, सुधि जनों के स्वस्थ मनोरंजन के माध्यम से होली को भी और रंगीन बनायेगा.
आयोजन में कविता पाठ करने आ रहे वैसे तो पांचों कवि-कवयित्री मूल रूप से हास्य-व्यंग्य पूर्ण कविताओं के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन प्रदीप चौबे, रासबिहारी गौड़ और मनजीत सिंह तो मंचों ही नहीं विभिन्न टीवी चैनलों पर भी हास्य-व्यंग्य का झंडा बुलंद करने वाले जाने माने हस्ताक्षर हैं. महाराष्ट्र में जन्मे प्रदीप चौबे मंच पर व्यंग्य की प्रतिमूर्ति ही बन जाते हैं तो रास बिहारी गौड़ अनेक टीवी चैनलों पर हास्य की महफिलें सजा चुके हैं. आयोजन में आ रहीं एकमात्र कवयित्री रश्मि किरण राजस्थान की साहित्यिक-सांस्कृतिक विरासत के साथ ही हास्य-व्यंग्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं.
कार्यक्रम में प्रवेश पास के जरिये मान्य होगा. कार्यक्रम में सह प्रायोजक साउथ इस्ट केमिकल्स, चाकुलिया है. जबकि प्रायोजक श्रीलेदर्स, अर्थ नेक्सस प्राइवेट लिमिटेड, ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल, इवेंट पार्टनर के तौर पर इम्पीरियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (स्कोडा), भारतीय स्टेट बैंक और आतिथ्य सहयोग होटल मिस्टी इन का है. लॉजिस्टिक पार्टनर के रूप में ए वन लाउंज और बैंड बाजा इवेंट मैनेजमेंट शामिल है.