जमशेदपुर: गोलमुरी थाना अंतर्गत मक्खन होटल के पास सोमवार रात 10 बजे के लगभग व्यवसायी अमित अग्रवाल को गोली मार दी गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित पर पांच राउंड फायरिंग हुई, हालांकि टीएमएच में दो गोली लगने की बात सामने आयी है. घटना के बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. नामदा बस्ती निवासी श्री अग्रवाल गल्ला व्यापारी हैं.
पुलिस के अनुसार अपराधियों ने अमित से पहले पैसे मांगे. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उनसे नकदी और मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद गोलमुरी और साकची पुलिस मौके पर पहुंची. सिदगोड़ा पुलिस अमित को टीएमएच ले गयी, जहां उन्हें आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. सिटी एसपी कार्तिक एस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है. फायरिंग में अमित को एक गोली कमर के पास पेट को छूकर निकल गयी, जबकि एक गोली उनके पेट में लग गयी है. खबर लिखे जाने तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
होटल में खाना खाकर लौट रहे थे घर
फायरिंग की सूचना पाकर अमित के पिता सागर अग्रवाल, उनकी मां और भाई टीएमएच पहुंचे. अमित के भाई ने बताया कि रोज नौ बजे के बाद दुकान बंद कर वे घर लौटते थे. सोमवार को भी घर लौट रहे थे, उसी समय यह घटना हुई. अमित की मां ने बताया कि गोलमुरी में उनका किराये का मकान है, जहां वे रहते हैं. उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. अमित भी रोजाना दुकान बंद करने के बाद समय पर घर आ जाता था. कभी-कभी अगर बाहर खाना खाने का मन हुआ, तो ही लेट से आता है.