14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्को यूनियन चुनाव: चौथी बार महासचिव बने अमित सरकार, राकेश्वर पांडेय फिर अध्यक्ष

जमशेदपुर: राकेश्वर पांडेय जेम्को वर्कर्स यूनियन के पांचवीं बार अध्यक्ष और अमित सरकार चौथी बार महासचिव चुने गये. इससे पूर्व सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कंपनी परिसर में 13 सीट के लिए 33 प्रत्याशियों के चुनाव में 99 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 क्वालिटी एश्योरेंस से अमित सरकार […]

जमशेदपुर: राकेश्वर पांडेय जेम्को वर्कर्स यूनियन के पांचवीं बार अध्यक्ष और अमित सरकार चौथी बार महासचिव चुने गये. इससे पूर्व सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कंपनी परिसर में 13 सीट के लिए 33 प्रत्याशियों के चुनाव में 99 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 क्वालिटी एश्योरेंस से अमित सरकार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे.

कमेटी मेंबर के चुनाव में दो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला टॉस से हुआ. कमेटी मेंबर के चुनाव के बाद अाॅफिस बियरर का चुनाव किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी चुने गये. अविनाश कुमार झा और रामचंद्र महाली अध्यक्ष के सलाहकार चुने गये. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि मजदूरों को उनका लाभ दिलाने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे. इस मौके पर रिटर्निंग अाॅफिसर जोगेंद्र सिंह, बीके राय और असिस्टेंट रिटर्निंग अॉफिसर आरके राही, ऑब्जर्वर नरेश चौधरी, पोलिंग पदाधिकारी दीपक कुमार, पंकज कुमार, शैलेश पांडेय, संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
कौन कहां से जीते
निर्वाचन संख्या 1 : फाउंड्री एंड मेल्टिंग : लखन मुमरू : 28 मत (जीते ), मनोज कुमार : 31 (जीते )
समीर कुमार महतो : 31 (जीते )
सतवंत सिंह : 24 (जीते ) मोहन सरदार : 24, मोहन लाल : 12, अमर महतो : 21, मोहन लाल साह : 15, पी़ नागेवर राव : 07, रंजन रॉय : 19, शैलेंद्र त्रिपाठी : 21
निर्वाचन-2 : मशीन शॉप : मंजीत सिंह 57 (जीते ),अमित कुमार सिंह 47 (जीते ),रामचंद्र महाली 44 (जीते )
अविनाश कुमार झा : 39 (जीते )
रवींद्रर सिंह : 37 (जीते ),मल्यजीत घोष : 38 (जीते ), अशोक कुमार 19
हंसराज 21, अजय कुमार शर्मा : 26
लव कुमार ओझा 32, एम. रोहित कुमार 20 , मनोज कुमार 33
प्रलय कुमार दास 34, सुनील कुमार सिंह 24, शुशांत कुमार : 35
निर्वाचन संख्या 3 : इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस : दोलाई महानंदा 14 (जीते )
महात्मा सिंह 02,
निर्वाचन -4 मैकेनिकल मेंटेनेंस,
गुरमुख सिंह 05 (जीते ),रमेश कुंवर 04
निर्वाचन संख्या 5 क्वालिटी एश्योरेंस : अमित सरकार निर्विरोध
निर्वाचन संख्या 6 जनरल एडमिनिस्ट्रेशन : अशोक सिंघाली 05, दिलीप सिंह 05 (जीते टाॅस में )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें