वहां उसने सभी के साथ शराब पी. इसके बाद अनुरंजन से सट्टा का बकाया राशि 3.72 लाख रुपये मांगे. इसी बढ़े विवाद में उसने पिस्तौल तान ली. अनुरंजन ने उसका हाथ पकड़ लिया और, जिससे गोली जमीन पर लगी और राहुल को छर्रा लग गया. घटना के बाद वह भाग गया. उसने फायरिंग में किसी अन्य के भी शामिल होने से इंकार किया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. सोनारी थाना में नेहरू कॉलोनी निवासी राहुल के बयान पर जंबू, परवेज और मनीष समेत अन्य के खिलाफ फायरिंग का मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
सट्टाबाजी में फायरिंग मामला. जंबू का सरेंडेर, स्वीकारा सट्टेबाज का 3.72 लाख बकाया
जमशेदपुर: सोनारी कुंजनगर में सट्टाबाजी को लेकर राहुल छाबड़ा पर हुई फायरिंग मामले के आरोपी जमशेद अहमद उर्फ जंबू ने मंगलवार की शाम चार बजे सोनारी थाना में सरेंडर कर दिया. पूछताछ में जंबू ने फायरिंग की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि अनुरंजन से एशिया कप में सट्टाबाजी का 3.72 लाख रुपये बकाया […]
जमशेदपुर: सोनारी कुंजनगर में सट्टाबाजी को लेकर राहुल छाबड़ा पर हुई फायरिंग मामले के आरोपी जमशेद अहमद उर्फ जंबू ने मंगलवार की शाम चार बजे सोनारी थाना में सरेंडर कर दिया. पूछताछ में जंबू ने फायरिंग की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि अनुरंजन से एशिया कप में सट्टाबाजी का 3.72 लाख रुपये बकाया था. 12 मार्च की रात को सोनारी कुंज नगर में वह (जंबू) मुकुल के फ्लैट में गया था. वहां पहले से अनुरंजन कुमार, मुकेश सिंह, तौसिफ खान, राहुल बैठकर सट्टा खेल रहे थे.
पाकिस्तान पर 20 व भारत पर 40 रुपये का लगता है दावं
जमशेदपुर. एशिया क्रिकेट कप के दौरान शहर में सट्टाबाजों का गिरोह सक्रिय हो जाता है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों पर बड़े पैमाने पर सट्टा खेला जाता है. पाकिस्तान पर 20 रुपये और भारत पर 40 रुपये का दावं लगता है. सबसे ज्यादा सोनारी में और इसके बाद मानगो, जुगसलाई व बागबेड़ा में सट्टा बाजार लगता है. सोनारी बाल विहार और कुंजनगर समेत आसपास के इलाके में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर यह धंधा चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं को जोड़ा जा रहा है.
पांच करोड़ की राशि का हुआ है कारोबार
पुलिस की जांच में पाया गया कि सोनारी, कुंजनगर में हुए गोलीकांड के पीछे भी प्रमुख कारण सट्टाबाजी ही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एशिया कप में केवल शहर में ही करीब पांच करोड़ रुपये का कोराबार हुआ है. सर्वाधिक दांव कोलकाता व नागपुर से लगाया गया है. इस गिरोह में करीब 20 से 25 लोग जुड़े हुए हैं. पुलिस सभी की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement