मुआवजा पर एसडीओ तथा मुख्यमंत्री के आवासीय सचिव से बातचीत हुई, जिसमें सिर्फ आश्वासन मिला. बाद में थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पांच हजार रुपये देने व कुछ राशि बाद में देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रंजन के पिता पुजारी हैं और दुकानों में पूजा करा कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
Advertisement
भुइयांडीह : ट्रक से पल्सर टकरायी, छात्र की मौत
जमशेदपुर: मानगो पुल से भुइयांडीह बर्निंग घाट जाने वाले मार्ग पर टीवीएस शो रूम के समीप खड़े ट्रक से पल्सर बाइक जा टकरायी. इस दुर्घटना में बाइक सवार रंजन सतपती (18) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह पौने नौ बजे की है. रंजन भुइयांडीह कल्याणनगर का निवासी था और वर्कर्स कॉलेज मानगो में […]
जमशेदपुर: मानगो पुल से भुइयांडीह बर्निंग घाट जाने वाले मार्ग पर टीवीएस शो रूम के समीप खड़े ट्रक से पल्सर बाइक जा टकरायी. इस दुर्घटना में बाइक सवार रंजन सतपती (18) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह पौने नौ बजे की है. रंजन भुइयांडीह कल्याणनगर का निवासी था और वर्कर्स कॉलेज मानगो में आइकॉम फर्स्ट इयर का छात्र था. दुर्घटना के बाद घटना स्थल से पुलिस द्वारा ट्रक जब्त नहीं करने और मुआवजा की मांग को लेकर छात्र संघ के अध्यक्ष हेमंत पाठक व बस्ती के लोगों ने एमजीएम अस्पताल में हंगामा किया.
छोटू पांडेय को छोड़कर लौट रहा था रंजन : हेमंत पाठक ने बताया कि रंजन सतपती बस्ती के ही छोटू पंडित को पल्सर बाइक से मानगो अक्षेस छोड़ने गया था. उसे छोड़ कर वापस कल्याणनगर लौट रहा था. उसकी बाइक काफी तेज थी. बाइक अनियंत्रित हो गयी थी. वह एक साइकिल सवार को ठोकर मारता, लेकिन वह बच गया. इसके बाद उसकी बाइक सामने खड़ी ट्रक में जा टकरायी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये. उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद आसपास के गैरेज बंद : जिस गैरेज में ट्रक खड़ा था. दुर्घटना के बाद उस गैरेज के साथ-साथ आस-पास के सभी गैरेज बंद हो गये. गैरेज में खड़े ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया. आक्रोशित लोग पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप लगा रहे थे, जिसके चलते चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ट्रक का नंबर भी नोट नहीं कर सकी. पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement