14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ एसोसिएशन: दो दिवसीय एजीएम आयोजित, बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष एकल सुरक्षा व्यवस्था हो

जमशेदपुर : रेलवे में एकल सुरक्षा व्यवस्था हो, रेलवे सुरक्षा बल के सभी कर्मचारियों के लिए एक प्रकार के नियम हों, वरीयता सूची के आधार पर सब कर्मचारियों का प्रमोशन हो, आरपीएफ में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये. उक्त बातें अखिल भारतीय आरपीएफ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसआर रेड्डी ने रविवार को […]

जमशेदपुर : रेलवे में एकल सुरक्षा व्यवस्था हो, रेलवे सुरक्षा बल के सभी कर्मचारियों के लिए एक प्रकार के नियम हों, वरीयता सूची के आधार पर सब कर्मचारियों का प्रमोशन हो, आरपीएफ में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये. उक्त बातें अखिल भारतीय आरपीएफ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसआर रेड्डी ने रविवार को आरपीएफ बैरक में आयोजित आरपीएफ एसोसिएशन की दो दिवसीय एजीएम में कहीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेलवे में अब भी अधिकारी और जवानों की कमी है.
ट्रेनों की सुरक्षा के लिए हजारों जवानों की भर्ती करने की मांग कई सालों से उठ रही है, लेकिन इस पर केंद्र सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. रेल पुलिस और आरपीएफ के चक्कर में कई बार अपराधियों को बचने का मौका मिल जाता है. एसआर रेड्डी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा में एकल व्यवस्था लागू कराने को लेकर मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से वार्ता हो रही है. मौके पर आरपीएफ एसोसिएशन चक्रधरपुर मंडल कमेटी का चुनाव कर एबी दूबे को तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया. वहीं आरपी सिंह को चौथी बार मंडल का सचिव बनाया गया. इसमें आॅल इंडिया आरएपीएफ एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, आरपीएफ दपू रेलवे के सचिव प्रमोद आदि मौजूद थे.
चयनित कमेटी
अध्यक्ष एबी यादव
सचिव आरपी सिंह
कार्यकारी अध्यक्ष तरुण कुमार
उपाध्यक्ष ओपी यादव
संगठन सचिव एसके झा
सहायक सचिव एलएन मंडल
संयुक्त सचिव एलके दास.
कार्यालय सचिव आरके सिंह
कैशियर एबी राव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें