Advertisement
मानगो बस स्टैंड: एसपी, एसडीओ, डीटीओ, एमवीआइ ने किया निरीक्षण, कहा लाइसेंसी को ही टिकट काउंटर
जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड में टिकट काटने वाले कर्मचारियों को एजेंटी का लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. आने वाले समय में प्रशासन लाइसेंसी एजेंट को ही टिकट काउंटर आवंटित करेगा. शुक्रवार को सिटी एसपी चंदन झा, एसडीओ सूरज कुमार, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, एमवीआइ अवधेश सिंह ने स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में मात्र […]
जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड में टिकट काटने वाले कर्मचारियों को एजेंटी का लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. आने वाले समय में प्रशासन लाइसेंसी एजेंट को ही टिकट काउंटर आवंटित करेगा. शुक्रवार को सिटी एसपी चंदन झा, एसडीओ सूरज कुमार, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, एमवीआइ अवधेश सिंह ने स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में मात्र शिव शक्ति बस एजेंट के संचालक के पास ही एजेंटी का लाइसेंस मिला, लेकिन लाइसेंस फेल था. सिटी एसपी के निदेश पर डीटीओ ने लाइसेंस जब्त कर लिया.
एजेंट का लाइसेंस नहीं होने पर कार्रवाई : एसपी.
सिटी एसपी चंदन झा ने कहा कि एजेंटी का लाइसेंस नहीं होने पर कर्मचारियों को बस स्टैंड में टिकट काटने नहीं दिया जायेगा. बस कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बस कर्मचारियों को जल्द लाइसेंस बनाने का निर्देश
बस संचालकों के साथ बैठक करेगा प्रशासन
मानगो बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था एवं परिवहन विभाग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन बस संचालकों के साथ जल्द ही जिला प्रशासन बैठक करेगा. बैठक में बस संचालकों को नियम की जानकारी देने के साथ संचालक अपनी समस्याएं रख सकेंगे.
एसपी ने मांगी रिपोर्ट
एसपी ने डीटीओ से बस स्टैंड से चलने वाली बसों का नंबर, उनके मालिक का नाम, परमिट संख्या, समय की जानकारी दो दिन में उपलब्ध कराने को कहा है.
सरकारी स्टैंड का गेट बंद करने की मांग
जमशेदपुर बस आॅनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम उदय सिंह ने सिटी एसपी, एसडीओ, डीटीओ से सरकारी बस स्टैंड का गेट बंद कराने की मांग की. उनका तर्क था कि बस बाहर में लगते हैं, इससे ट्रैफिक जाम व विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है.
बस स्टैंड में सुरक्षा एवं परिवहन विभाग के नियमों के पालन की जांच की गयी. जांच के क्रम में कर्मचारियों को एजेंटी का लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया. जिनके पास लाइसेंस नहीं होगा. उन पर कार्रवाई की जायेगी.
चंदन झा, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement