17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप व जेसीएम: वर्कर्स कॉलेज में मारपीट, हंगामा

जमशेदपुर: मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज कैंपस में शुक्रवार को दो संगठनों से जुड़े छात्र आमने-सामने आ गये. घटना को लेकर अभाविप से जुड़े छात्रों ने कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के सामने हंगामा मचाया व नारेबाजी की. परिषद के छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य के पास मारपीट की लिखित शिकायत करते हुए जांच करा व दोषियों […]

जमशेदपुर: मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज कैंपस में शुक्रवार को दो संगठनों से जुड़े छात्र आमने-सामने आ गये. घटना को लेकर अभाविप से जुड़े छात्रों ने कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के सामने हंगामा मचाया व नारेबाजी की. परिषद के छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य के पास मारपीट की लिखित शिकायत करते हुए जांच करा व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. उधर दूसरे पक्ष झारखंड छात्र मोरचा ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. दोनों पक्षों की ओर से मानगो थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. इधर मारपीट में घायल सागर राय को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है.
मारपीट व जान मारने की धमकी दी : सागर राय. अभाविप के कॉलेज इकाई अध्यक्ष सागर राय ने अपनी शिकायत में बताया है कि सुबह करीब 9:20 बजे कॉलेज परिसर में पवन सिंह ने उसे साजिश के तहत बुलाया. पवन ने धमकी भरे लहजे में कॉलेज में आना बंद कराने की चेतावनी दी. सागर राय के अनुसार उन्होंने कॉलेज में कैंटीन से संबंधित मामला उठाया था. इस बीच कॉलेज का कैंटीन संचालक सुजीत वहां आया. सुजीत व अन्य ने भी जान मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की.
मारपीट नहीं हुई, जाति सूचक शब्दों पर समझा रहे थे : हेमंत पाठक. कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि अभाविप समर्थकों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने को लेकर पवन सिंह सुबह सागर राय को समझा रहे थे. इस पर सागर राय ने उनके साथ बदतमीजी की. इसे लेकर बहस हुई. इसे मारपीट का रूप देकर कॉलेज का माहौल खराब किया जा रहा है.
पुलिस ने की पूछताछ
घटना के बाद दोपहर में मानगाे पुलिस कॉलेज पहुंची. पुलिस ने मारपीट को लेकर पूछताछ की. सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी देखा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि पूरे कॉलेज कैंपस पर सीसीटीवी कैमरे की नजर है. जो भी है फुटेज से स्पष्ट हो जायेगा. हालांकि स्टूडेंट्स ग्रिवांस सेल को जांच का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें