जमशेदपुर : दिल्ली पुलिस ने पार्लियामेंट के समक्ष न्यूनतम मजदूरी की मांग काे लेकर प्रदर्शन करने जा रहे अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के सैकड़ाें चालकाें काे गुरुवार दाेपहर हिरासत में ले लिया. आंदाेलनकारियाें का नेतृत्व झामुमाे के केंद्रीय सदस्य बाबर खान कर रहे थे.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार काे सभी आंदाेलनकारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तसवीर आैर राजघाट पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अपनी मांगाें के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पार्लियामेंट एरिया में प्रवेश कर गये. अचानक सैकड़ाें की संख्या में पहुंचे प्रदर्शन कारियाें काे देखकर वहां अफरा-तफरी मच गयी. पार्लियामेंट थाना के एसएचआे आलाेक कुमार वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने सभी काे आगे बढ़ने से मना किया. प्रदर्शन का कारण पूछने पर बाबर खान ने बताया कि टाटा माेटर्स द्वारा कन्वाई चालकाें काे केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी प्रदान नहीं की जा रही है.
इसके बाद एसएचआे वर्मा के साथ लाेकसभा सचिवालय कार्यालय में बाबर खान के नेतृत्व में लाेकसभाध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन साैंपा गया. इसके बाद सभी काे हिरासत में लेते हुए पार्लियामेंट थाना लाया गया, जहां शाम साढ़े सात बजे यह कहते हुए रिहा किया गया कि काेई भी प्रदर्शन करना है ताे सीधे जंतर-मंतर जायें. आंदाेलन का नेतृत्व कर रहे बाबर खान ने बताया कि शुक्रवार काे जंतर-मंतर के सामने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन साैंपा जायेगा, शाम काे सांसद विद्युत वरण महताे से मिलेंगे. शनिवार काे केंद्रीय श्रममंत्री से मुलाकात कर सभी सांसदाें काे ज्ञापन साैंपा जायेगा. झारखंड सरकार अाैर जिला प्रशासन द्वारा मजदूराें के शाेषण काे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
प्रदर्शनकारियाें में बाबर खान के अलावा ज्ञान सागर प्रसाद, दुलारे पाल, एसएम वहाब, प्रदीप बरवा, मोहमद बल्लू, सोहन लाल गुप्ता, सुनील शर्मा, के पुरषाेत्तम राव, तिर्की, चौधरी हरि शंकर प्रसाद, जर्नाधन उपाध्याय, गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह, विवेक कुमार, संतोष कुमार, राजेश दास, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे़