जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के निर्देश पर एसडीओ प्रेम रंजन, डीएसपी केएन चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर में तीन स्थानों पर (जुबिली पार्क गेट, हावड़ा ब्रिज और बर्मामांइस ट्यूब गेट के समीप) अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. इस दौरान सड़क किनारे अवैध तरीके से लगाये गये ठेला, दुकानों को हटाया गया तथा समानों को जब्त किया गया.
शुरुआत साकची जुबिली पार्क गेट से हुई. इसके बाद साकची हावड़ा ब्रिज और बर्मामांइस ट्यूब गेट के समीप अभियान चला. इस दौरान अवैध दुकानों को तोड़ा गया तथा समानों जब्त किया गया. संभावित विरोध को देखते हुए क्यूआरटी, स्थानीय थाना पुलिस तैनात की गयी थी. हावड़ा ब्रिज के पास हरचरण सिंह सिद्धू को छोड़ कहीं भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.
सिद्धू ने किया जमीन पर दावा : साकची हावड़ा ब्रिज के समीप हरचरण सिंह सिद्धू ने दुकान का कागजात होने की बात अधिकारियों से कही. अधिकारियों के समक्ष हरचरण सिंह ने रेंट रसीद, नक्शा और 145 का डिग्री प्रस्तुत किया, लेकिन उनके कागजात से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए. जिसके बाद प्रशासन ने दुकान को तोड़ दिया. श्री सिंह का कहना था कि 1968 में उनके दादाजी हेम सिंह ने कालीमाटी रोड और स्लैग रोड बनाने के लिए 22 डिसमिल जमीन कंपनी को दी थी. बदले में उसे कंपनी की ओर से तीन प्लॉट देना था. दो प्लॉट मिला और एक और मिलना बाकी है. उक्त जमीन बसंत टॉकीज के पीछे है. जो अभी तक नहीं मिली है. 1932 के सर्व में उनका नाम दर्ज है.