जमशेदपुर: तार कंपनी (आइएसडब्लूपी) के अधिग्रहण के पांच वर्ष पूरा होने के अवसर पर आइएसडब्लूपी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान शिविर, पौधारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ ही बोल्ट-नट प्लांट का उदघाटन भी किया गया.
उदघाटन समारोह में कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरजकांत ने अपने संबोधन में कहा कि 1998 से पहले आइएसडब्लूपी अपने बोल्ट-नट की गुणवत्ता के लिए जाना जाता था जो कि विभिन्न कारणों से बंद हो गया. कंपनी के डायरेक्ट बिजनेस में बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर इसे फिर से प्रारंभ किया गया है. वर्तमान में 1000-1500 एमटी उत्पादन का लक्ष्य है जिसे बढ़ाकर 3000 एमटी प्रतिमाह करने की योजना है.
यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने प्रबंधन द्वारा महिला कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल को और भी सुरक्षित बनाने, आवासीय कॉलोनी में कार्य, अस्पताल के रिनोवेशन के लिए प्रशंसा की.