10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूबीआइ, मानगो: मृत व्यक्ति की जमीन का दस्तावेज बनाकर लिया लोन, बैंक मैनेजर समेत छह पर मुकदमा

जमशेदपुर: मानगो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से मृत व्यक्ति के नाम की जमीन का जाली दस्तावेज बनाकर 15 लाख रुपये लोन लेने तथा जमीन की नीलामी की नोटिस लगाने का मामला प्रकाश में आया है. मानगो थाना में डिमना रोड निलगीरी आशियाना इंकलैब में रहने वाले वीरेंद्रे सिंह के बयान पर बैंक के […]

जमशेदपुर: मानगो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से मृत व्यक्ति के नाम की जमीन का जाली दस्तावेज बनाकर 15 लाख रुपये लोन लेने तथा जमीन की नीलामी की नोटिस लगाने का मामला प्रकाश में आया है.

मानगो थाना में डिमना रोड निलगीरी आशियाना इंकलैब में रहने वाले वीरेंद्रे सिंह के बयान पर बैंक के तत्कालीन मैनेजर, वर्तमान मैनेजर, कर्ज लेने वाला पवन कुमार राम, जांच करने वाले बैंक के अधिवक्ता तथा जमीन का मालिक बताने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

सुंदरनगर में है 39 डिसीमल जमीन
दर्ज मामले के मुताबिक वीरेंद्र सिंह का छोटा भाई बिजेंद्र सिंह था, जिनका देहांत चार मार्च 11 को हो चुका है. छोटे भाई की सुंदरनगर के रुगड़ाडीह में 39 डिसमील जमीन है. भाई की मौत के बाद जाली दस्तावेज बनाकर बैंक से लोन ले लिया गया. इसके बाद जमीन को हड़पने के लिए बैंक मैनेजर द्वारा साजिश के तहत जमीन की नीलामी के लिए बैंक ने नोटिस लगा दी. उन्होंने कहा कि जमीन का किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर उसके मृत भाई को जिंदा दिखाया गया है. पुलिस ने इस मामले में बैंक में जाकर छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें