जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने कहा है कि टाटा ग्रुप के लिए यह शहर और राज्य जन्मस्थली है. यहां टाटा अपना निवेश जारी रखेगी और सामाजिक सरोकार के काम भी करती रहेगी. श्री मिस्त्री गुरुवार को जमशेदजी टाटा को श्रद्धांजलि देने के बाद बिष्टुपुर गोलचक्कर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि चुनौतियों का समय हम लोगों ने पार किया है. कलिंगानगर में नया प्लांट लगा है, लेकिन यहां से कंपनी का भावनात्मक लगाव है.
टाटा मोटर्स भी नये प्रोडक्ट लायेगी : सायरस मिस्त्री ने कहा कि टाटा मोटर्स भी नये प्रोडक्ट लायेगी. इसके लिए बाजार भी तैयार है. एक्सपो में भी कई गाड़ियों को हम लोगों ने लांच किया है.