उपाध्यक्ष पद के लिए रवींद कुमार दास विजेता रहे. उन्होंने वाइके शर्मा को हराया. इसके अलावा सहायक सचिव के पद पर मीरा रानी मोहंती, कोषाध्यक्ष पद के लिए अविनाश सिन्हा चुने गये बने. कमेटी मेंबर के लिए मोहम्मद वाहिद व टेक्नीशियन के लिए एम प्रशांत राव विजयी घोषित किये गये.
इसके बाद चुने गये लोगों ने मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय और बीके डिंडा को क्रमश: अध्यक्ष व महासचिव चुन लिया. चुनाव कराने में सुनील प्रसाद, पिंटू श्रीवास्तव, सोनू यादव, गणेश राव, राज सिंह राजपूत समेत अन्य लोगों ने योगदान दिया.