9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर: पार्टी में जाते समय बदमाशों ने मारी गोली, इच्छापुर में नि:शक्त की हत्या

आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र के बजरंग टोला (इच्छापुर) में मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दिव्यांग गौरी शंकर लोहार उर्फ गौरी मताल (50) को गोली मार दी गयी. वह पुलिस जीप आने तक (करीब 15 मिनट) लहूलुहान अवस्था में मौके पर ही पड़ा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस गौरी को टीएमएच ले गयी, जहां […]

आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र के बजरंग टोला (इच्छापुर) में मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दिव्यांग गौरी शंकर लोहार उर्फ गौरी मताल (50) को गोली मार दी गयी. वह पुलिस जीप आने तक (करीब 15 मिनट) लहूलुहान अवस्था में मौके पर ही पड़ा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस गौरी को टीएमएच ले गयी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
गौरी बनतानगर स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर पार्टी में जा रहा था. जब वह इच्छापुर में हनुमान मंदिर के आगे मोड़ पर पहुंचा, तो उसे गोली मारी गयी. वहां बल्ब जल रहा था. गोली लगने के बाद गौरी अपने घर की ओर भागा, लेकिन कुछ दूर जाकर वह गिर पड़ा. पार्टी से लौट रही बहन ने गौरी को गिरा हुआ देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी. जानकारी मिलने पर एसडीपीओ केवी रमण भी घटना स्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. मौके से पुलिस ने एक पिलेट बरामद किया.
किसी से नहीं थी दुश्मनी : बस्तीवासियों के अनुसार मृतक का एक पैर खराब था. इसलिए, वह लंगड़ाकर चलता था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पहले वह औद्योगिक क्षेत्र में काम करता था, लेकिन विगत कई साल से वह कुछ नहीं कर रहा था. लोग उसे बस्ती का पहरेदार मानते थे. क्योंकि, वह बस्ती में घूमता रहता था. उसके दो पुत्र व एक पुत्री हैं. दो की शादी हो चुकी है.
मंगल टुडू पर शक : चर्चा है कि एनआइटी परिसर में पिछले दिनों गुप्ता होटल के मालिक पर फायरिंग की घटना के आरोपी मंगल टुडू ने ही गौरी की हत्या की है. पुलिस गुप्ता होटल पर फायरिंग के मामले में गौरी की मदद से मंगल तक पहुंचना चाह रही थी. इसकी जानकारी मंगल को हो गयी थी. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें