इसके बाद भी इएसएस नहीं लेने पर इन कर्मचारियों को गुरुवार को प्रबंधन ने बर्खास्तगी पत्र थमा दिया. हालांकि इस बारे में यूनियन के किसी भी नेता ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. प्रबंधन से जुड़े लोग भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे.
कंपनी की आेर से लाये गये इएसएस में 50 से 55 वर्ष उम्र के मजदूर और सुपरवाइजर को वेतन के बेसिक और डीए का सौ फीसदी और 55 साल से ऊपर वालों को हर माह 110 फीसदी का भुगतान सर्विस रहने तक की जाते की बात कही गयी है. इस कैटेगरी में 150 मजदूर और सुपरवाइजर आयेंगे.