Advertisement
दूसरे आरोपी की पहचान
आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर परिसर स्थित गुप्ता होटल के मालिक श्याम सुंदर गुप्ता पर गोली चलाने के तीन आरोपियों में से दूसरे आरोपी की भी पहचान कर लिये जाने का दावा आरआइटी पुलिस ने किया है. थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद के अनुसार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. कांड के मुख्य अभियुक्त […]
आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर परिसर स्थित गुप्ता होटल के मालिक श्याम सुंदर गुप्ता पर गोली चलाने के तीन आरोपियों में से दूसरे आरोपी की भी पहचान कर लिये जाने का दावा आरआइटी पुलिस ने किया है. थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद के अनुसार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. कांड के मुख्य अभियुक्त मंगल टुडू की उपस्थिति की सूचना मिलने पर उसके कुमारी गांव (गम्हरिया) स्थित ससुराल में भी छापेमारी की गयी, लेकिन वह हाथ नहीं आया. उसका लोकेशन मिल गया है, वह शीघ्र पकड़ा जायेगा.
प्रबंधन व प्रशासन की बैठक आज
गोली कांड के बाद सक्रिय एनआइटी प्रबंधन व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की गुरुवार को बैठक होगी. इसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्णय लिये जायेंगे.
संस्थान के प्रवेश द्वार पर लगेंगे कैमरे व बैरियर
थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि संस्थान की सुरक्षा की दृष्टिकोण से संस्थान के दोनों प्रवेश द्वार पर बैरियर व सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. व्यवसायिक वाहनों के परिसर से गुजरने पर पाबंदी लगायी गयी है. साथ ही निजी वाहनों के प्रवेश पर उसकी जानकारी रखी जा रही है.
उन्होंने बताया कि संस्थान परिसर में निजी वाहनों के गुजरने के समय निर्धारित किये जायेंगे. वैकल्पिक व्यवस्था होने तक आसपास के लोगों को संस्थान परिसर से गुजरने दिया जायेगा. संस्थान द्वारा प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिसर में चल रहे अवैध दुकानें भी हटायी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement