सुरजीत कुमार दो दिनों से किसी काम से रांची गये हुए थे. 23 फरवरी को लौटे, तो उन्होंने अपने घर का ताला टूटा देखा. छानबीन में पता चला कि चोर घर से टीवी, फ्रीज, कुछ नकद राशि व जेवर चुरा कर ले गये.
पुलिस को 60 हजार रुपये की चोरी होने की बात कही गयी है. इधर कदमा पदमा रोड के सुखदेव ज्योति के घर से बीती रात ताला तोड़कर नकद 20 हजार रुपये समेत 2 लाख के जेवर की चोरी कर ली. सुखदेव सिंह अपने घर पर साेये हुए थे. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. कदमा पुलिस के मुताबिक दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है.