डॉ जी रामदास, जीएम, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील.
Advertisement
टीएमएच: तीन मार्च को सायरस मिस्त्री करेंगे उद्घाटन, शुरू होंगे दो अत्याधुनिक आेटी
जमशेदपुर: इन ऑपरेशन िथयेटरों का उदघाटन टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री करेंगे. नये ऑपरेशन थियेटर खुलने के बाद टीएमएच में हार्ट सर्जरी भी संभव हो सकेगी. इसके लिए पहले मंजिल पर पुराने ऑपरेशन थियेटर को नया रूप दिया गया है जबकि नये ऑपरेशन थियेटर को दूसरी मंजिल पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें […]
जमशेदपुर: इन ऑपरेशन िथयेटरों का उदघाटन टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री करेंगे. नये ऑपरेशन थियेटर खुलने के बाद टीएमएच में हार्ट सर्जरी भी संभव हो सकेगी. इसके लिए पहले मंजिल पर पुराने ऑपरेशन थियेटर को नया रूप दिया गया है जबकि नये ऑपरेशन थियेटर को दूसरी मंजिल पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें दिल के रोगियों के लिए व्यवस्था रहेगी.
हैदराबाद के अस्पताल के साथ समन्वय कर होगी हार्ट सर्जरी. हार्ट के एंजियोग्राफी की सुविधा पहले से ही टीएमएच में उपलब्ध है, पर अब हैदराबाद के अस्पताल के साथ समन्वय स्थापित कर यहां हार्ट सर्जरी भी हो सकेगी, ताकि कंपनी को बाहर का एक्सपर्ट भी मिल जाये.
ये होंगी विशेषताएं
1. नये ऑपरेशन थियेटर में सारे मानकों को पूरा करते हुए बनाया जायेगा
2. भारत सरकार के मानकों के मुताबिक, ऑपरेशन थियेटर में जो हवा का दबाव है, उसको बरकरार रखना चाहिए, जिसका ख्याल रखते हुए उसका पूरा सिस्टम हवाई जहाज के तर्ज पर होगा ताकि अंदर का हवा का दबाव बना रहे और बाहर से कोई दबाव अंदर नहीं आये
3. एसी को इस तरह से लगाया जायेगा कि हवा जमीन से टकराकर वापस न आये. क्योंकि माना जाता है कि जमीन से टकराकर वापस आने के बाद इंफेक्शन होता है.
4. एसी की ऐसी व्यवस्था बनायी गयी है कि हवा एक मिनट में 16 साइकिल चले, यानी अंदर की हवा बाहर निकाली जा सके.
अस्पताल में होगी नयी व्यवस्था : जीएम
यह अस्पताल में टाटा स्टील के सहयोग से हो रहे सुधार कार्य की ही एक कड़ी है. इससे मरीजों को लाभ होगा. यहां पर लोगों का आसानी से इलाज संभव हो सकेगा.
डॉ जी रामदास, जीएम, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील.
डॉ जी रामदास, जीएम, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement