17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2019 : कांग्रेसियों ने गुटों में बंटकर किया चिंतन-प्रदर्शन

मिशन 2019 को लेकर कांग्रेस में हर स्तर पर चिंतन मनन चल रहा है. मंगलवार को दो गुटों में बंट कर अपने-अपने ढंग से कांग्रेिसयों ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने का दावा किया. एक गुट का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष विजय खां ने जहां डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर जहां भाजपा सरकार की जनविरोधी […]

मिशन 2019 को लेकर कांग्रेस में हर स्तर पर चिंतन मनन चल रहा है. मंगलवार को दो गुटों में बंट कर अपने-अपने ढंग से कांग्रेिसयों ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने का दावा किया. एक गुट का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष विजय खां ने जहां डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर जहां भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की वहीं,सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित चिंतन शििवर में संगठन की मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर कार्यकताओं को एकजुट करने पर बल दिया गया.
मालिकाना के लिए सड़क पर कांग्रेसी
जमशेदपुर: भाजपा की जनविरोधी नीति अौर गैर कंपनी इलाके की 156 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने समेत 35 जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. उन्होंने डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन किया. इसके बाद राज्यपाल के नाम से डीसी को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ता पहले साकची आमबागान में जुटे. यहां से डीसी अॉफिस तक पैदल मार्च किया. इस दौरान सरकार की विभिन्न जनविरोधी नीतियों के िखलाफ नारेबाजी की. यहां आकर प्रदर्शन किया. डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी के साथ कांग्रेसियों की धक्का-मुक्की भी हुई. डीसी अॉफिस के समीप रोड पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गयी थी.
ये मौजूद थे . प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष आभा सिन्हा, प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी, सरदार बलदेव सिंह, रामाश्रय प्रसाद, राकेश तिवारी, राकेश्वर पांडेय, परितोष सिंह, मंजीत आनंद, मो. शब्बीर उर्फ लालबाबु, प्रिंस सिंह, रजनीश सिंह, मौलाना अंसार खान, शहनवाज अहमद, सफी अहमद खान, तनवीर खान, इफ्तेकार खान आदि .
क्या है मांग
156 बस्तियों को मालिकाना हक दिया जाये, एपीएल व बीपीएल सभी परिवारों को मालिकाना हक दिया जाये. बहरागोड़ा में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिया जाये. अतिक्रमण के नाम पर हटाये फुटपाथ के दुकानदारों को बसाया जाये. मोहरदा से शुद्ध जलापूर्ति हो. मानगो में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो. बागबेड़ा जलापूर्ति की अड़चन दूर हो, कंपनी में स्थायी प्रवृत्ति के काम स्थायी मजदूरों से कराया जाये. सुवर्णरेखा परियोजना के अधिग्रहित जमीन का आज की दर से भुगतान हो, ग्राम पंचायत से मुखिया या पंचायत समिति सदस्य के द्वारा नक्शा पारित शुरू किया जाये समेत 35 सूत्री मांगें .
प्रदर्शन की झलकियां
डीसी अॉफिस पर झंडा-बैनर के अलावा सिंग बाजा व ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे थे कार्यकर्ता
सिदगोड़ा से सैकड़ों युवाओं ने झंडा-बैनर लिये मोटरसाइकिल रैली निकाली, जो आमबागान पहुंची
प्रदर्शन के दौरान मुख्य गेट से अंदर घुस रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, धक्का-मुक्की भी हुई. बड़े नेता के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
पद से हटे तो संगठन याद आया : विजय खां
जिला अध्यक्ष विजय खां ने चिंतन शिविर के बारे में कहा कि वरीय कांग्रेसियों के चिंतन शिविर में संगठन को मजबूत करने की बात हुई, यह अच्छी बात है लेकिन जो लोग आठ साल अध्यक्ष रहे, पांच साल विधायक, मंत्री रहे, तब संगठन की मजबूती की चिंता नहीं हुई. जब पद से हट गये, तो संगठन याद आ रहा है. अगर शिविर संगठन को मतबूत करने के लिए था तो यह मेरी ही उपलब्धि है.
बलमुचु- बन्ना गुट : चिंतन शिविर में छाया रहा संगठन की कमजोरी का मुद्दा
जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता हो जिलाध्यक्ष
पूर्व सांसद बागुन सुंब्रुई ने कहा कि कोल्हान में कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर है. इसकी मजबूती के लिए वर्तमान तीनों अध्यक्षों को हटाना होगा. उनकी जगह जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के हाथों जिलाध्यक्ष की कमान सौंपनी होगी. 19 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से मिलकर वे इसकी मांग कर चुके हैं. श्री सुंब्रुई मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में कोल्हान प्रमंडलीय कांग्रेसजनों के महासम्मेलन सह संगठनात्मक चिंतन शिविर को संबोधित कर रहे थे. श्री सुब्रुई ने कहा कि पिछले चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा को छोड़कर सभी जगहों पर कांग्रेस तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रही.
ये थे मौजूद : डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु (सांसद), धीरज प्रसाद साहू (सांसद), बागुन सुंब्रुई (पूर्व सांसद) , बन्ना गुप्ता (पूर्व मंत्री), प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय यादव, चंद्रभान सिंह, जम्मी भास्कर, सरदार महेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद, रवींद्र झा, केपी सोरेन, राकेश्वर पांडेय, अांबेडकर सेना के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मुखी, पूर्व विधायक शमसुद्दीन खान, रियाज खान, ओम प्रकाश गुड्डु, अमित दोसाज, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, सुबोध सरदार अंबुज ठाकुर, उपेंद्र शर्मा, अवतार सिंह तारी, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, परविंदर सिंह, राकेश साहू, राजकिशोर सिंह, अजय सिंह, शिखा चौधरी,उषा सिंह, अजंता सरकार, लखी विश्वास, काबू दत्ता, काल्टू चक्रवर्ती, कुड़मी सेना अध्यक्ष लालटू महतो आदि.
झलकियां
बागुन सुंब्रुई को दिक्कत हुई, बाद में मंच के पीछे की अोर कुर्सी पर उन्हें बैठाया गया. अंत में भाषण देने के लिए कार्यकर्ताओं के सहयोग से माइक तक पहुंचे.
सांसद धीरज प्रसाद साहू शिविर में करीब अपराह्न तीन बजे पहुंचे
राहुल से मिलने के लिए गेटमैन को दिये 500 रु
बागुन सुंब्रुई ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में जब वे राहुल गांधी से मिलने दिल्ली गये तो 500 रुपये गेटमैन को देने के बाद प्रवेश मिला. वहीं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को बेटे को गेट पर रोका गया था, ये बातें अखबारों में छपी थीं. उन्होंने बताया कि गीता कोड़ा (पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी) को चाईबासा से टिकट देने के प्रस्ताव के खिलाफ उन्होंने राहुल गांधी के समक्ष विरोध दर्ज कराया था.
जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत हो : बलमुचु
चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु (राज्यसभा सांसद) ने कहा कि कोल्हान में 14 विधानसभा अौर 2 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए 2019 मिशन के तहत जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता को सक्रिय करना होगा. इसके लिए सिर्फ भाषण देने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के साथ-साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करना होगा.
गुटबाजी खत्म करना जरूरी : गुप्ता बन्ना
बन्ना गुप्ता (पूर्व मंत्री) ने कहा कि गुटबाजी से पार्टी कमजोर हुई है. संगठन की मजबूती के लिए पार्टी से किसी को निकालने की अपेक्षा जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिला की कमान ऊर्जावान और जमीन से जुड़े समर्पित कार्यकर्ता के हाथ में सौंपनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों को विभिन्न मुद्दों पर बांटने की कोशिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें