जमशेदपुर : गम्हरिया-आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने के कारण हावड़ा-मुंबई मार्ग के डाउन लाइन की ट्रेनों का आवगमन करीब दो घंटे तक ठप रहा. इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन जहां-तहां खड़ी रही. टाटानगर की ओर आने वाली लगभग सभी ट्रेन दो घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची.
बताया जाता है कि सुबह करीब 9.15 बजे गम्हरिया रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी टाटानगर की ओर रवाना हुई. थोड़ी दूर जाने के बाद मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. करीब 10.10 बजे अादित्यपुर से रिलीफ इंजन भेज कर मालगाड़ी को आदित्यपुर स्टेशन लाया गया. करीब 12.25 बजे हावड़ा-मुंबई मार्ग की डाउन लाइन क्लीयर कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
रद्द रही उत्कल व जम्मूतवी एक्सप्रेस, यात्री परेशान
जमशेदपुर. हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन का असर सोमवार को भी रेलवे पर दिखा. टाटानगर होकर गुजरने वाली पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के अलावा टाटा से रवाना होने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रही. इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी जम्मूतवी रद्द रही. जाट आंदोलन के कारण टाटानगर की ओर आने वाली कई ट्रेनें 23 व 24 फरवरी को टाटानगर नहीं आयेगी. दिल्ली की ओर ेस आ रही जम्मूतवी को बीच स्टेशन से ही टर्मिनेट कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों में लगभ्ज्ञग् 1200 यात्री टिकट कैंसिल करवा चुके हैं.
जीएम कल करेंगे थर्ड लाइन का निरीक्षण
जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आशीष कुमार गोयल बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे थर्ड लाइन के काम का निरीक्षण करेंगे. वे आदित्यपुर, गम्हरिया, चाईबासा और डोगुवापोसी सेक्शन का भी निरीक्षण करेंगे. महाप्रबंधक बुधवार तड़के करीब 3.55 बजे हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से टाटानगर पहुंचेंगे. टाटानगर से सीकेपी मंडल के अधिकारियों के साथ वे अपनी शैलून में सेक्शन का निरीक्षण कर शाम को टाटानगर वापस लौटेंगे. टाटानगर में देर शाम जीएम टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोडिंग की परेशानियों को समझेंगे. हटिया- हावड़ा एक्सप्रेस से जीएम कोलकाता रवाना होंगे.
गुड्स ट्रेनों के लिंक पर एडीआरएम से पुनर्विचार करने की मांग
जमशेदपुर. रेलवे मेंस कांग्रेस ने अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन तलवार से सभी लॉबी में चलने वाली गुड्स ट्रेनों के लिंक पर पुनर्विचार करने की मांग की है. मेंस कांग्रेस के कार्यकारी महासचिव एसआर मिश्रा ने एडीआरएम को बताया कि लोको पायलटों को 8 घंटा से ज्यादा ड्यूटी करना पड़ रहा है. टाटानगर या आदित्यपुर से खुलने वाले मालगाड़ी के चालक को नोवामुंडी के बजाय डीपीएस में रिलीव कराया जाये. वैसे ही डोंगुवापोशी के लोको पायलट को सीकेपी, राउरकेला के लोको पायलट को झारसुगोड़ा में रिलीव करने की मांग रखी गयी. प्रतिनिधिमंडल में रनिंग सचिव एमके पांडेय, पीडीपी माइकल, निमेश कुंवर आदि शामिल थे़